पंचायतों में होने वाली ग्राम सभाओं में गांव के लोगों को अवश्य शामिल करें – विधानसभा अध्यक्ष

विधानसभा अध्यक्ष जनपद पंचायत नईगढ़ी में शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल
रीवा

जनपद पंचायत नईगढ़ी में जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम भी शामिल हुए। समारोह में नव निर्वाचित जनपद पंचायत नईगढ़ी की अध्यक्ष श्रीमती ममता कुंज बिहारी तिवारी तथा सदस्यों ने पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने कहा कि नईगढ़ी में नगरीय निकाय और जनपद पंचायत दोनों में महिलाओं की भागीदारी होने जा रही है। यह नईगढ़ी क्षेत्र के लिए खुशी की बात है। महिलाएं अपने दायित्वों को निर्वहन अच्छे ढंग से करती हैं।

लोक कल्याण के कार्य करने के लिए इस प्रकार के अवसर बड़े सौभाग्य से मिलते हैं। जनता ने आपको पांच साल के लिए चुना है। इसका सदुपयोग कर आमजनता की भलाई के लिए कार्य करें। विकास और लोक कल्याण के कार्य में जनता की सहभागिता हो। जब आप लगातार जनता की अच्छाई और भलाई के लिए सोचेंगे और कार्य करेंगे तो आपकी अनुपस्थिति में भी जनता आपका ही गुणगान करेगी।
    
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं तो होती हैं लेकिन उसमें गांव के लोग शामिल नहीं होते हैं। यदि ग्राम सभाओं में गांव के लोग शामिल नहीं होते हैं तो उसका कोई महत्व नहीं रह जाता। पंचायतों की ग्राम सभाओं में गांव के लोगों को अवश्य शामिल करें। उनकी उपस्थिति में गांव में होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बनाकर कार्य कराएं। गांव के विकास के लिए कोई भी बातचीत हो तो उसमें गांव के लोगों से सलाह लें। जब आप ऐसा करेंगे तो जनता में संतुष्टि की भावना होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सब मिलकर एक साथ क्षेत्र के विकास के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि नईगढ़ी क्षेत्र में आगामी 30 नवम्बर तक बाणसागर का पानी लाया जाएगा, जिससे यहाँ के किसानों को खेती के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध रहेगा। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं। समारोह में पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी, कविता पाण्डेय, बीएस शर्मा, कुंज बिहारी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेश पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button