MahaKumbh 2025 : बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए प्रशासन अलर्ट, खोले गए पांटून पुल

MahaKumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का तीसरा अमृत स्नान 3 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर होगा। मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए प्रशासन ने पांटून पुल खोल दिए हैं, जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम हो सके। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।

MahaKumbh 2025 : उज्जवल प्रदेश, प्रयागराज. महाकुंभ 2025 में बसंत पंचमी के मौके पर तीसरा अमृत स्नान आयोजित किया जा रहा है। प्रशासन ने स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पुलिस लगातार सायरन बजाकर भीड़ को नियंत्रित कर रही है।

प्रयागराज में महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान कल

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का तीसरा अमृत स्नान सोमवार, 3 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। स्नान से पहले ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ घाटों पर उमड़ने लगी है। मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के मद्देनजर प्रशासन ने इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पांटून पुल खोल दिए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं का आवागमन सुचारू रूप से हो सके।

सुबह 5 बजे से शुरू होगा अमृत स्नान

3 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर तीसरा अमृत स्नान सुबह 5 बजे से शुरू होगा। इस दौरान सबसे पहले सुबह 4 बजे पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी स्नान के लिए निकलेगा। मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए इस बार सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

मौनी अमावस्या पर भगदड़ से प्रशासन ने लिया सबक

मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ में 30 लोगों की जान चली गई थी, जिससे प्रशासन पर सवाल उठने लगे थे। उस दौरान केवल 2-3 पांटून पुल खुले थे, लेकिन इस बार प्रशासन ने सभी पुल खोलकर आवागमन को सुगम बना दिया है।

सायरन बजाकर लोगों को हटाने में जुटी पुलिस

बसंत पंचमी के स्नान से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंच गए हैं। संगम नोज पर स्नान करने के लिए लोग लंबी लाइनें लगा रहे हैं, जिससे भीड़ बढ़ रही है। मौनी अमावस्या जैसी स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस लगातार सायरन बजाकर लोगों को घाट से हटाने का काम कर रही है।

होल्डिंग एरिया में रुकने पर प्रतिबंध

मौनी अमावस्या के दौरान होल्डिंग एरिया में श्रद्धालुओं के रुकने और सोने के कारण भगदड़ की स्थिति बनी थी। इस बार प्रशासन ने इस गलती को दोहराने से बचने के लिए घाट किनारे रुकने पर पाबंदी लगा दी है। चार पहिया वाहनों को भी महाकुंभ क्षेत्र में प्रतिबंधित कर दिया गया है।

सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त

बसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की संभावना है, जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। पुलिस और सुरक्षाबलों को घाटों पर तैनात कर दिया गया है और सुरक्षा बढ़ाने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है।

श्रद्धालुओं के लिए जारी किए गए निर्देश

  • भीड़ को देखते हुए घाट पर ज्यादा देर तक रुकने की मनाही
  • पुलिस और सुरक्षाबलों के निर्देशों का पालन करना अनिवार्य
  • महाकुंभ क्षेत्र में चार पहिया वाहनों का प्रवेश वर्जित
  • होल्डिंग एरिया में ठहराव की अनुमति नहीं

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button