MahaKumbh 2025: बसंत पंचमी पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान

MahaKumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के तीसरे और अंतिम स्नान में करोड़ों श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। वहीं भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं, जिससे कि पहले की तरह किसी भी तरह की अप्रिय घटना न घटे।

MahaKumbh 2025: उज्जवल प्रदेश, प्रयागराज. सोमवार को बसंत पंचमी के दिन महाकुंभ का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान रहा। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पापा मुक्त हुए। वहीं नागाओं ने हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख लेकर कुंभ स्थल का भ्रमण किया और इसके बाद स्नान किया। बता दें कि घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए साधु-संत स्नान के लिए संगम पहुंचे और स्नान किया।

13 अखाड़ों ने स्नान किया

कुभ में इस बार सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के साधु- संत संगम पहुंचकर स्नान किया। इसके बाद संगम में बड़े जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने अमृत स्नान किया। कुंभ में लाइन में आकर सभी 13 अखाड़ों के साधु संतों ने स्नान किया।

लेटे हुए हनुमान मंदिर के गेट को बंद किया गया

भीड़ को देखते हुए संगम में तट पर विराज हनुमान जी के गेट को बंद कर दिया गया । वहीं संतों का आशीर्वाद लेने के लिए लाखों श्रद्धालु संगम पर थे। उधर श्रद्धालु नागा साधुओं की चरण रज माथे पर लगाते नजर आए। दुनियाभर के 30 से ज्यादा देशों के लोग भी अमृत स्नान देखने के लिए संगम तट पहुंचे ।

बसंत पंचमी के दन हेलिकॉप्टर से संगम पर 20 क्विंटल से ज्यादा फूल बरसाए गए। संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किमी तक श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। प्रयागराज जंक्शन से 8 से 10 किमी पैदल चलकर लोग संगम पहुंच रहे हैं। भीड़ को देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है। मेला क्षेत्र के सभी रास्ते वन-वे हैं।

कुंभ स्थल पर 2750 CCTV भी लगाए गए

प्रयाराज में महाकुंभ मेले में लगभग 60 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा के लिए तैनात हैं। वहीं भीड़ संभालने के लिए 100 से ज्यादा नए IPS को भी उतारा गया है। उधर, हेलिकॉप्टर से भीड़ की मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है। 2750 CCTV भी लगाए गए हैं। बता दें कि लखनऊ में सीएम आवास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। DGP, प्रमुख सचिव गृह और सीनियर अफसरों के साथ योगी तड़के 3 बजे से खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button