MahaKumbh 2025: रेलमंत्री बोले- अफवाहों पर न दें ध्यान, एक दिन में निकलीं 330 ट्रेनें

MahaKumbh 2025: महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या का स्नान खत्म होने के बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ जारी है। रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किए हैं। रेल मंत्री ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें।

MahaKumbh 2025: उज्जवल प्रदेश, प्रयागराज. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में सड़क मार्ग से आने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ के कारण प्रयागराज आने वाली हर सड़क पर कई-कई किलोमीटर तक जाम लगा हुआ है। जिस कारण श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ी में 12 से 24 घंटे तक बैठे रहना पड़ रहा है। ट्रेनों में भी भारी भीड़ है।

इस बीच रेलवे की तरफ से खुद मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने दावा किया है कि प्रयागराज के सभी आठ स्टेशनों पर सबकुछ बहुत व्यवस्थित तरीके से चल रहा है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। इससे पहले की तरफ से भी प्रयागराज जंक्शन स्टेशन को बंद करने की खबर को अफवाह बताया था। कहा था कि प्रयागराज संगम स्टेशन को केवल बंद किया गया है। इसका कारण भी बताया था।

जानें क्या बोला रेलमंत्री ने

सोमवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि प्रयागराज में सभी आठ स्टेशनों पर महाकुंभ आने वालों का बहुत अच्छे से व्यवस्थित तरीके से संभाला जा रहा है। राज्य सरकार और मेला प्रशासन के साथ बहुत अच्छे से समन्यवय के साथ काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि रविवार को मेला प्रशासन के सहयोग से प्रयागराज जंक्शन से 330 ट्रेनें निकली हैं। आज भी बहुत व्यवस्थित तरीके से सबकुछ चल रहा है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं देने की अपील की है।

नहीं बंद किया गया प्रयागराज जंक्शन

वहीं, उत्तर रेलवे की तरफ से कहा गया है कि कुछ मीडिया हाउस द्वारा यह प्रचारित किया जा रहा है कि प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) को बंद कर दिया गया है। जबकि ऐसा नहीं है। इसके साथ ही कहा कि प्रयाग जिला प्रशासन के आदेश अनुसार उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रयागराज संगम स्टेशन दिनांक 9 फरवरी को अपराह्न 1:30 से दिनांक 14 फरवरी के रात्रि 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा।

इसके साथ ही यह भी अवगत कराना है कि महाकुंभ क्षेत्र में आने वाले अन्य आठ स्टेशनों प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग एवं झूसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन नियमित रूप से चल रहा है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button