MahaKumbh 2025: रुपाली गांगुली ने परिवार के साथ लगाई संगम में डुबकी
MahaKumbh 2025: अनुपमा फेम रुपाली गांगुली भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंच गई हैं। इस दौरान की कई तस्वीरें रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं।

MahaKumbh 2025: उज्जवल प्रदेश, प्रयागराज. प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 2025 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देश नहीं, विदेश से भी तमाम मशहूर हस्तियां आ रही हैं। संगम में स्नान के लिए बीते दिनों रेमो डिसूजा, अनुपम खेर, विद्युत जामवाल, पंकज त्रिपाठी जैसे बॉलीवुड के तमाम स्टार्स महाकुंभ पहुंचे। अब अनुपमा फेम रुपाली गांगुली भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंच गई हैं। इस दौरान की कई तस्वीरें रुपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं।
रुपाली गांगुली पति और बेटे संग पहुंची संगम
महाकुंभ 2025, में आस्था की डुबकी लगाने रुपाली गांगुली अपने पति अश्विन वर्मा और बेटे रुद्रांश के साथ पहुंची। सभी ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। रुपाली ने संगम स्नान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ ही एक्ट्रेस ने महाकुंभ में अपने अनुभव को भी शेयर किया है।
रुपाली ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा- ‘अलौकिक, अविस्मरणीय, अद्भुत, सनातन, गंगा मैया, महाकुंभ, शाही स्नान 12-किट-2025, परिवार के साथ यह अनुभव पाकर धन्य हो गया। हम इतने मंत्रमुग्ध थे कि स्नान के दौरान पारंपरिक तस्वीरें लेना भूल गए। ये स्क्रीन ग्रैब हैं। आस्था, लोग, धर्म, शक्ति, सभी को शामिल करने वाली और भारी दिव्यता। हर हर गंगे। हर हर महादेव।’
रुपाली के लुक ने जीता फैंस का दिल
रुपाली ने दूसरे दिन की भी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए रुपाली ने लिखा, ‘मां गंगा स्नान, माघ पूर्णिमा ब्रह्मा उत्सव में फिर से गंगा मैया में सभी परिवारजनों और दोस्तों के नाम की पहचान लाई गई। ठंड बहुत थी लेकिन भक्ति और धर्म के विश्वास की ज्योत मन में जल रही थी और शाश्वत अभिनंदन रहेगी। हर हर गंगे। हर हर महादेव।’ इस दौरान रुपाली के लुक की बात करें तो उन्होंने प्रिंटेड सलवार सूट पहना था। इसके साथ ही उन्होंने भगवा रंग का कपड़ा अपने कंधे पर डालकर स्नान किया। ये तस्वीरें फैंस के बीच काफी पसंद की जा रही हैं।