Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली की महिलाओं का एक ही सवाल, आखिर कब मिलेगें 2500 रुपए
Mahila Samridhi Yojana: राजधानी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही अब वहां की महिलाओं को समृद्ध योजना के तहत मिलने वाले 2500 रुपए की याद तेजी से सताने लगी है।

Mahila Samridhi Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. राजधानी दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही अब वहां की महिलाओं को समृद्ध योजना के तहत मिलने वाले 2500 रुपए की याद तेजी से सताने लगी है। बता दें कि दिल्ली में नई सरकार बनने के साथ ही महिलाओं को कई योजनाओं का लाभ मिलने का इंतजार है। वहीं आयुष्मान कार्ड तो बनने तो शुरू हो गए हैं लेकिन महिला समृद्धि योजना के अंतर्गत खाते में 2500 कब आएंगे, इसका पता अब तक नहीं है। उधर, डीटीसी बसों में अब गुलाबी टिकट नहीं चलेगी? स्मार्ट कार्ड कब से बनने शुरू होंगे?
CM ने 5100 करोड़ रुपये आवंटित किये
दिल्ली में सबके मन में एक ही सवाल है। आखिर महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने कब से मिलेंगे? आखिर रेखा गुप्ता सरकार अपना वादा पूरा करने में देरी क्यों कर रही है। आखिर महिला समृद्धि योजना को लागू करने में इतनी देरी क्यों? अब इस पर खुद दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने अपडेट दिया है। यहां बताना जरूरी है कि दिल्ली में महिला समृद्धि योजना के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
सरकार वादों को लेकर पूरी तरह गंभीर
दिल्ली के सीएम ने कहा कि उनकी सरकार वादों को लेकर पूरी तरह गंभीर है और वह अपना वादा शुरू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह महिला समृद्धि योजना एक बार की नहीं, बल्कि हर महीने लगातार राशि दी जानी है। इसलिए इसे शुरू करने में थोड़ा समय लगेगा, जिससे कोई गड़बड़ी न हो। हम चाहते हैं कि इसे शुरू करने से पहले पूरी तरह से फूलप्रूफ और पारदर्शी सिस्टम बनाएं ताकि दिल्ली की बहनों को किसी तरह की दिक्कत न हो।
25 अप्रैल से दिल्ली की डीटीसी बसों में गुलाबी टिकट मिलना बंद हो जाएंगी
वहीं एक योजना के तहत अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा हैकि कि डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा के लिए चल रही पिंक टिकट स्कीम को बंद कर दिया जाएगा। इसकी जगह पर लाइफटाइम फ्री स्मार्ट कार्ड लाए जाएंगे। इससे महिलाओं को अब बार-बार टिकट लेने का झंझट नहीं होगा। पहले कहा जा रहा था कि 25 अप्रैल से दिल्ली की डीटीसी बसों में गुलाबी टिकट मिलना बंद हो जाएंगी और स्मार्ट कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
स्मार्टकार्ड बनने में अभी समय लगेगा
राज्य के परिवहन विभाग परिवहन विभाग व डीटीसी की मानें तो दिल्ली में स्मार्ट कार्ड बनाने में अभी और समय लगेगा। अभी तक स्मार्ट कार्ड के प्रोजेक्ट की रूपरेखा पूरी तरह से तैयार नहीं हुई है। इन स्मार्ट कार्ड को कौन बनाएगा, इस पर अभी फैसला होना बाकी है। मसलन कार्ड बनाने का काम डीटीसी (Delhi Transport Corporation) को दिया जाएगा या फिर किसी एजेंसी को, यह अभी तय नहीं हुआ है।
लाइफटाइम फ्री कार्ड से यात्रा की कैलकुलेशन कैसे होगी
बता दें कि स्मार्ट कार्ड को रीड करने वाली मशीन सिर्फ 3 ही बस डिपो के पास है। वहीं इस योजना को लागू करना है तो सभी डिपो में स्मार्ट कार्ड को रीड करने वाली मशीन उपलब्ध करानी होगी। इस बात का भी फैसला होना अभी बाकी है कि लाइफटाइम फ्री कार्ड से यात्रा की कैलकुलेशन कैसे होगी, डीटीसी को भुगतान कैसे होगा? कुल मिलाकर अभी दिल्ली की महिलाओं को स्मार्ट कार्ड के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।
बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई थी
अब दिल्ली के लोगो में चिंता सता रही हैकि क्या डीटीसी बसों में अब फ्री सफर कर पाएंगे या नहीं? तो जब तक दिल्ली में स्मार्ट कार्ड पूरी तरह से लागू नहीं हो जाता, तब तक डीटीसी बसों में गुलाबी टिकट जारी रहेंगी। आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शुरू की गई पिंक टिकट स्कीम के तहत दिल्ली की बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई थी। इसके लिए डीटीसी बसों में महिलाओं को गुलाबी टिकट दी जाती थी, जिसके लिए उन्हें कुछ भुगतान करने की जरूरत नहीं होती है।