Majhi Ladki Bahin Yojana : 7 जून 2025 तक आ सकती है 11वीं किस्त
Majhi Ladki Bahin Yojana : भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की 11वीं किस्त 7 जून 2025 को आ सकती है। हालांकि सरकार ने इसकी अधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की है।

Majhi Ladki Bahin Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की 11वीं किस्त 7 जून 2025 को आ सकती है। हालांकि सरकार ने इसकी अधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की है।
बता दें कि एमपी की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बाद महाराष्ट्र में लाड़ली बहना योजना शुरू हुई जिसे मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) के नाम से भी जाना जाता है। इसके अंतर्गत पात्र महिला लाभार्थी को हर माह 1500 रुपए बतौर आर्थिक सहायता दी जाती है।
किस तारीख को आ सकती है योजना की 11वीं किस्त
महाराष्ट्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) ने राज्य की लाखों महिलाओं के जीवन में आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता की नई रोशनी जगाई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। अब तक इस योजना की 10 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और अब लाभार्थियों की नजर 11वीं किस्त की तारीख पर टिकी हुई है।
1,500 रुपए की राशि पात्र महिलाओं को दिये जा रहे हैं
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत हर महीने 1,500 रुपए की राशि पात्र महिलाओं को ट्रांसफर की जा रही है। 10वीं किस्त को लेकर 2 मई से 7 मई 2025 के बीच भुगतान किया गया। यह संभावना जताई जा रही है कि 11वीं किस्त (मई 2025 की राशि) का भुगतान जून 2025 के पहले सप्ताह में किया जा सकता है।
हालांकि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। योजना के तहत मिलने वाली 11वीं किस्त की तारीख की अंतिम घोषणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की जाएगी।
1 जून से 7 जून 2025 के बीच आ सकती है किश्त
सरकार के किये गये वादों के अनुसार यह राशि दी जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में देखा गया है, किश्तों का भुगतान आमतौर पर हर महीने के पहले सप्ताह में किया जाता है। ऐसे में यह संभावना है कि 11वीं किस्त का पैसा 1 जून से 7 जून 2025 के बीच लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किया जा सकता है। यह भी संभव है कि 11वीं और 12वीं दो किस्तों का पैसा एक साथ जारी किया जा सकता है।
योजना संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए कहां करें संपर्क
योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना के अधिकारिक पोर्टल https://ladakibahin.maharashtra.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर आप योजना की पात्रता, पंजीकरण की स्थिति और भुगतान स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।