PANNA TIGER RESERVE में बाघ परिवार को घेरने पर प्रबंधन ने पांच VEHICLE’S पर लगाया BAN
PANNA TIGER RESERVE में बाघ परिवार को जिप्सियों से घेरकर तस्वीरें खींचने और शोर मचाने का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रबंधन सकते में है। उसने वीडियो में दिखाई दे रहे पांच वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है। सहायक संचालक को मामले की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं।

PANNA TIGER RESERVE: उज्जवल प्रदेश, पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व (PANNA TIGER RESERVE) में बाघ परिवार (Tiger Family) को जिप्सियों से घेरकर (Surrounding) तस्वीरें खींचने और शोर मचाने का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रबंधन (Management) सकते में है।
उसने वीडियो में दिखाई दे रहे पांच वाहनों (Vehicles) के प्रवेश को प्रतिबंधित (Banned) कर दिया है। सहायक संचालक को मामले की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्रीय संचालक अंजना सुचिता तिर्की के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले का वीडियो वायरल होने के बाद मामला सामने आया है। स्पष्ट है कि पर्यटकों के साथ जिप्सी चालकों, गाइड ने भी मनमानी की है। वीडियो में दिख रहे जिम्मेदारों का पार्क में प्रवेश फिलहाल प्रतिबंधित किया गया है।
पर्यटकों ने तस्वीरें खींचने के लिए मचाया शोर
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पांच जिप्सी के चालकों ने बाघ और बाघिन को दोनों ओर से घेर लिया। उनके निकलने के लिए स्थान नहीं छोड़ा। ऐसे हालात काफी देर तक बने रहे। इसी बीच जिप्सियों में सवार 50 से अधिक पर्यटकों ने तस्वीरें खींचने के लिए बार-बार शोर मचाया।
इससे बाघ परिवार काफी देर तक असहज स्थिति में रहा। ऐसे में बाघ आक्रामक होकर पर्यटकों पर हमला भी कर सकते थे। संभव है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तब टाइगर रिजर्व के प्रबंधन पर ठीकरा फोड़ने का प्रयास किया जाता।