Mandla News: दो बदमाशों ने किया लड़की का किडनैप, देखें Viral Video

Mandla News: मंडला में दो बदमाशों ने एक युवती को जबरन बाइक पर बैठाकर उसका किडनैप कर लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Mandla News: उज्जवल प्रदेश, मंडला. प्रदेश का मंडला जिला अभी सुखियों में है। यहां पर एक हफ्ते के अंदर ही किडनैपिंग की दूसरी वारदात सामने आई है। मंडला के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कटरा से एक युवती को दो बदमाश जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस तरह के अपराध मंडला जिले में बढ़ने लगे हैं। इसके पहले मंडला के ही खटिया थाना क्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालक का अपहरण केवल इस बात पर कर लिया गया था कि उसकी बहन ने युवक से शादी करने पर इन्कार कर दिया था।

कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से किया किडनैप

जानकारी के अनुसार ग्राम कटरा में स्किल कम्प्यूटर सेंटर के बाहर से 19 वर्षीय छात्रा को किडनैप किया गया है। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार दो युवक स्किल कम्प्यूटर सेंटर के बाहर आए और छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए। घटना के दौरान उसके साथ मौजूद सहेली ने बताया कि युवकों ने छात्रा को फोन कर बाहर बुलाया।

यहां देखें Viral Video

किडनैप हुई युवती ने सहेली से कहा था कि मेरे भाई सामान देने आए हैं, तुम दूर खड़ी रहो। कुछ देर बातचीत के बाद उन्होंने छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाया और तेजी से भाग निकले। एक बाइक सवार ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें दो युवकों के बीच एक लड़की बैठी दिखाई दे रही है।

घटना के तुरंत बाद सहेली ने तत्काल सेंटर संचालक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद युवती के परिवार वालों को घटना के बारे में बताया गया। वो तत्काल कोतवाली थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जांच में जुटी पुलिस

मंडला जिले की कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। इसके अलावा स्वजनों ने पुलिस को कुछ संदेहियों के नाम भी बताए हैं। उनका भी पुलिस पता कर रही है।

पिछले दिनों खटिया थाना के टाटरी चौकी क्षेत्र में अपहरण का मामला आया था। जहां 12 वर्षीय बालक का अपहरण कर लिया गया था। युवती ने शादी से इंकार कर दिया था। इसके बाद आरोपी युवती के भाई को कार में किडनैप कर ले गए थे। पुलिस ने उसे 24 घंटे के अंदर छत्तीसगढ़ से बरामद कर लिय था। मंडला जिले में अब पुलिस के सामने इस तरह की चुनौती बढ़ते जा रही है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button