Manipur Violent: चुराचांदपुर-इंफाल समेत कई जिलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Manipur Violent: मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं के बीच बड़ा मामला सामने आया है। अधिकारियों ने कहा कि रविवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर के कम से कम चार जिलों से सुरक्षा बलों और सशस्त्र समूहों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाएं हुईं।

Manipur Violent: इंफाल. मणिपुर में हो रही हिंसक घटनाओं के बीच बड़ा मामला सामने आया है। अधिकारियों ने कहा कि रविवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर के कम से कम चार जिलों से सुरक्षा बलों और सशस्त्र समूहों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाएं हुईं, जिसमें दो की मौत हो गई है, जबकि 12 घायल हुए हैं।

इंफाल में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चुराचांदपुर, काकचिंग, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों से मुठभेड़ की सूचना मिली है। पुलिस ने बताया है कि इन मुठभेड़ों में कई मणिपुर पुलिस कमांडो और अज्ञात सशस्त्र समूह के सदस्य घायल हो गए। घायल पुलिस कमांडो को तुरंत अस्पतालों में ले जाया गया। हालाँकि सशस्त्र समूहों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।

अशांत जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात

वहीं, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए, सभी अशांत जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने चुराचांदपुर, काकचिंग, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों में कर्फ्यू का समय घटा दिया है। बता दें कि कर्फ्यू में छूट की अवधि में तीन घंटे की कटौती की है।

केंद्रीय मंत्री और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का जारी है दौरा

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गुरुवार से और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे शनिवार से संकटग्रस्त मणिपुर का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान लगातार शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके आलावा, नागरिक समाज संगठनों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ बैठकें की जा रही।

ALSO READ: स्पॉट हुई महिंद्रा XUV300 facelift, जानें कितनी है एडवांस

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी स्थिति का जायजा लेने और जातीय संकट को हल करने के लिए सोमवार को तीन दिनों के लिए मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। कयास लगया जा रहा हैं कि गृह मंत्री मेइतेई और कुकी समुदायों सहित सभी समुदायों के प्रतिनिधियों से मिलने और उनसे शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह कर सकते हैं।

https://www.ujjwalpradesh.com/lifestyle/gadgets/cyber-dost-dial-1930-on-online-fraud/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button