Marudhar Express 3:30 घंटे की देरी से होगी रवाना
Marudhar Express: जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस रविवार को साढ़े तीन घंटे की देरी से रवाना होगी।

Marudhar Express: उज्जवल प्रदेश, जोधपुर. जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस रविवार को साढ़े तीन घंटे की देरी से रवाना होगी। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 2 और 3 पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के कारण ट्रेन 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस 23 मार्च को अपने निर्धारित समय सुबह 8.25 बजे के बजाय 3.30 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा, ट्रेन 22996, जोधपुर-दिल्ली मंडोर सुपरफास्ट, शनिवार को जोधपुर से रवाना होने के दौरान कनकपुरा रेलवे स्टेशन पर 30 मिनट के लिए रोकी जाएगी।
रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की है। इस कड़ी में शनिवार को भगत की कोठी से तीसरे ट्रिप के लिए ट्रेन 04827 सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और रविवार सुबह 7.25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04828 रविवार को सुबह 10.30 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और सोमवार सुबह 4.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इस विशेष ट्रेन का संचालन लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, रानी, फालना, जवाई बांध, पिंडवाड़ा, आबूरोड, पालनपुर, महेसाणा, साबरमती, वडोदरा, भरूच, उधना, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव के साथ किया जाएगा। ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 द्वितीय श्रेणी शयनयान, 4 जनरल और 2 पॉवरकार के डिब्बे होंगे। यात्रियों को यात्रा से पूर्व समय सारणी की जानकारी के लिए रेलवे से संपर्क करने की सलाह दी गई है।