Sexual Assault: जम्मू-कश्मीर में मौलाना ने दो बच्चियों से 500 बार रेप किया

Sexual Assault: जम्मू-कश्मीर में 10 साल तक मौलाना ने दो बच्चियों से लगभग 500 बार रेप किया। वहशी और दरिंदे मौलाना को 14 साल जेल की सजा सुनाई है।

Sexual Assault: उज्जवल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर. जम्मू-कश्मीर में 10 साल तक मौलाना ने दो बच्चियों से लगभग 500 बार रेप किया। वहशी और दरिंदे मौलाना को 14 साल जेल की सजा सुनाई है। जम्मू-कश्मीर के सोपोर शहर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) ने दरिंदे को 14 साल जेल और एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

इस फैसले के बाद सोपोर में लोगों ने खुशी मनाई और मिठाइयां बांटी गई। सोपोर के CJM मीर वजाहत ने मंगलवार को एक मौलाना ऐजाज शेख को दोषी ठहराया। ऐजाज शेख पर दस साल से ज़्यादा समय तक दो बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप था। CJM ने उसे 14 साल की सख्त कैद और एक लाख रुपये के जुर्माने की सज़ा सुनाई।

ऐजाज अहमद शेख खुद को मौलाना बताकर लोगों को ठगता था। वह भोले-भाले माता-पिता का फायदा उठाकर छोटी बच्चियों का शोषण करता था। सोपोर के मुंडजी गांव में जब इस दुराचारी को सजा मिलने की खबर फैली, तो लोगों ने खुशी में पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी।

CJM सोपोर ने आरोपी को दोनों पीड़िताओं के लिए सात-सात साल की सख्त कैद की सजा सुनाई। यह सजा एक के बाद एक चलेगी, यानी उसे कुल 14 साल जेल में बिताने होंगे। साथ ही, उसे हर पीड़िता के लिए 50,000 रुपये, यानी कुल एक लाख रुपये का जुर्माना भी भरना होगा। इसमें से 45,000 रुपये हर पीड़िता को मुआवज़े के तौर पर दिए जाएंगे। CJM ने यह भी कहा कि पीड़िताएं मुआवज़े के लिए संबंधित अदालतों में अपील कर सकती हैं।

Related Articles

Back to top button