Mauni Amavasya 2025: 29 जनवरी को मौनी अमावस्या, संगम में करोड़ों श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

Mauni Amavasya 2025: प्रयागराज में जनवरी 2025 में शुरू हुये महाकुंभ में अमृत स्नान जारी है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने दुनिया से लोग आ रहे हैं तो वहीं 29 जनवरी को पड़ने वाली मौनी अमावश्या में लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं।

Mauni Amavasya 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. प्रयागराज में जनवरी 2025 में शुरू हुये महाकुंभ में अमृत स्नान जारी है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने दुनिया से लोग आ रहे हैं तो वहीं 29 जनवरी को पड़ने वाली मौनी अमावश्या में लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा सकते हैं।

श्रद्धालु परेशान न हों, रेलवे ने बनाया स्पेशल प्लान

इन दिनों प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ का शुरू है। इस आयोजन में देश और दुनिया से लाखों और करोडों श्रद्धालु रोजना रोज त्रिवेणी संगम में स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान 29 जनवरी को होगा। मौनी अमावस्या पर उम्मीद है कि लगभग 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ में आ सकते हैं। महाकुंभ में आने-जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए प्रयागराज रेल मंडल ने स्पेशल इंतजाम किये हैं।

मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे थे

जनवरी माह के पहले मकर संक्रांति में लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। इस महाकुंभ के दिव्य आयोजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज में हैं।

एक्स्ट्रा दबाव को कम करें

मालवीय ने बताया कि मेले से लौटने वाले श्रद्दालुओं को पहले तो रूट डायवर्ट करके खुसरो होल्डिंग एरिया में रोका जाएगा. यात्री यहां से अपने गंतव्य स्टेशन के आश्रय स्थल में पहुंचाएंगे. इसके बाद यात्रियों को कलर कोड टिकटों की मदद से गंतव्य स्टेशन की ट्रेन तक पहुंचाएंगे. ऐसा इसलिए कि बिना भगदड़ और भ्रम के यात्रियों को सही ट्रेन से उनके गंतव्य तक रवाना कर पाएं. स्टेशन परिसर के बहार होल्डिंग एरिया सिर्फ भीड़ के एक्सट्रा दबाव को कम करने के लिए बनाया गया है।

पुण्य लाभ कमाने आ रहे लोग

महाकुंभ में पुण्य लाभ कमाने के लिए जो लोग आ रहे हैं उनकी एक ही इच्छा है कि इस जीवन मरण के चक्र से मुक्ति मिले और अगला जन्म न हो। इस आस्था और विश्वास के चलते देश तो देश दुनिया भर से लोग आ रहे हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button