MERUT MURDER CASE: मुस्कान-साहिल ने LOVE AFFAIR और नशे में सौरभ को मारा

MERUT MURDER CASE: यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड की असली वजह सामने आ गई है। सिर्फ प्रेम प्रसंग के चलते साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की।

MERUT MURDER CASE: उज्जवल प्रदेश, मेरठ. यूपी के मेरठ में सौरभ (Saurabh) हत्याकांड की असली वजह सामने आ गई है। सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। मुस्कान और साहिल (Muskan & Sahil) ने सौरभ को क्यों मारा (Killed)? वजह तंत्र-मंत्र नहीं है। इसकी असली वजह सामने आ गई है।

पुलिस छानबीन और केस डायरी की लिखा पढ़ी में यह बात साफ हो गई है। मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या की थी। पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। पुलिस जल्द चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी। केस डायरी में पुलिस ने स्पष्ट कर दिया हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया जैसा कोई कारण नहीं है।

सिर्फ प्रेम प्रसंग (LOVE AFFAIR) के चलते (Due) साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की। साहिल-मुस्कान दोनों नशे (Intoxication) के आदी थे और दोनों साथ रहना चाहते थे। सौरभ के रहते दोनों शादी नहीं कर सकते थे, इसलिए सौरभ की हत्या की गई। पुलिस आरोप पत्र में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, घटना स्थल से मिले साक्ष्य और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के बयान दर्ज कर चुकी है।

मोबाइल, लाश, खून से सने कपड़े, बैग, सूटकेस और खून से सनी चादर फोरेंसिक लैब में भेजे जा चुके हैं।
पुलिस ने केस की विवेचना के दौरान दिखाया है कि मुस्कान और साहिल शादी करना चाहते थे, इसलिए सौरभ की हत्या की। पुलिस जांच में तांत्रिक क्रिया का कोई मामला सामने नहीं आया है।

पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है हत्याकांड में साहिल और मुस्कान के अलावा कोई तीसरा शामिल नहीं था। केस डायरी में पुलिस ने बताया मुस्कान चाकू, ड्रम और बेहोश करने की दवाई लेकर आई थी, जबकि साहिल सीमेंट लेकर आया। ड्रम में शव को सील करने का आइडिया साहिल का था।

आपको बता दें कि सौरभ की लाश 18 मार्च को ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर स्थित आवास से बरामद की गई थी। लाश को ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया गया था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया, बाद में मकान सील कर दिया गया था।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button