Microsoft layoffs: फिर छंटनी की लहर, होम स्टेट में 2,300 से अधिक कर्मचारियों की नौकरी पर असर
Microsoft layoffs: वॉशिंगटन राज्य के रोजगार सुरक्षा विभाग के पास मौजूद एक फाइलिंग के अनुसार, रेडमंड में 305 अतिरिक्त कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है। इससे माइक्रोसॉफ्ट के गृह राज्य में हाल के हफ्तों में छंटनी की कुल संख्या लगभग 2,300 हो गई है।

Microsoft layoffs: उज्जवल प्रदेश डेस्क. माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार फिर छंटनी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। वाशिंगटन राज्य के रोजगार सुरक्षा विभाग में दर्ज एक फाइलिंग के अनुसार, रेडमंड स्थित ऑफिस से 305 और कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके साथ ही हाल के हफ्तों में Microsoft के होम स्टेट वाशिंगटन में कुल छंटनी की संख्या 2,300 के करीब पहुँच चुकी है।
एक प्रसिद्ध टेक वेबसाइट की एक रिपोर्ट के अनुसार, Microsoft के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि यह छंटनी पिछली वैश्विक छंटनी की लहर से अलग है, जिसमें कंपनी ने दुनियाभर में करीब 6,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी। हालांकि, ताज़ा कटौती (Microsoft layoffs) माइक्रोसॉफ्ट की कुल वैश्विक वर्कफोर्स का “1% से भी कम” हिस्सा है।
Microsoft layoffs कंपनी ने दी सफाई
‘व्यवसायिक ज़रूरतों के मुताबिक संगठन में बदलाव’
Microsoft ने एक बयान में कहा कि यह कदम “तेजी से बदलते बाजार में सफलता के लिए कंपनी की स्थिति को मज़बूत करने के लिए जरूरी संगठनात्मक बदलाव” हैं। हालांकि कंपनी ने इस बार AI (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) को सीधे तौर पर छंटनी (Microsoft layoffs) की वजह नहीं बताया, लेकिन यह जरूर कहा कि तकनीक की मदद से कंपनी कर्मचारियों को “सबसे महत्वपूर्ण और सार्थक कार्यों” पर ध्यान केंद्रित करने में सहायता कर रही है।
Microsoft layoffs: मैनेजमेंट लेयर्स और डुप्लीकेट रोल्स हटाने की रणनीति
जानकारों का मानना है कि Microsoft की यह नई रणनीति प्रबंधन की कई परतों को हटाने और ओवरलैपिंग (दोहराए गए) रोल्स को खत्म करने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य ऑपरेशनल एफिशिएंसी यानी संचालन दक्षता को बढ़ाना है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के संगठनात्मक परिवर्तन नए नहीं हैं, और यह इसके व्यवसाय को समय के साथ बदलने की रणनीति का हिस्सा रहे हैं।
हालाँकि Microsoft ने यह नहीं बताया कि किन विभागों या टीमों को ताज़ा छंटनी (Microsoft layoffs) में अधिक नुकसान हुआ है, लेकिन संकेत साफ हैं — कंपनी तेज़ी से बदलते टेक्नोलॉजी उद्योग में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए अपने ढांचे को और अधिक चुस्त और प्रभावी बना रही है।