MP News: प्रभारी मंत्री ने गणतंत्र दिवस समारोह में एमपीपीएससी परीक्षा से चयनित प्रतिभागियों को किया सम्मानित

MP News: उज्जवल प्रदेश,अनूपपुर. मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री एवं अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित अभ्यर्थी श्री धर्म प्रकाश मिश्रा पिता श्री कमलभान मिश्रा निवासी जमुना कोतमा, अनूपपुर एवं सहायक संचालक, शिक्षा विभाग के पद पर चयनित अभ्यर्थी सुश्री आयुषी अग्रवाल पिता श्री गिरधारी लाल अग्रवाल निवासी जैतहरी अनूपपुर को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि ऐसे होनहार विद्यार्थी जिले तथा प्रदेश के गौरव हैं। प्रतियोगी परीक्षा हेतु तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इनकी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत तथा लगन सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button