निजी कारणों से स्वदेश लौटे मिचेल मार्श, ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

ऑस्‍ट्रेलिया को इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले एक और करारा झटका लगा है। स्‍टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारणों से स्‍वदेश लौट गए हैं। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने बयान जारी करके बताया कि मिचेल मार्श अनिश्चितकाल के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलिया को इंग्‍लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले एक और करारा झटका लगा है। स्‍टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारणों से स्‍वदेश लौट गए हैं। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने बयान जारी करके बताया कि मिचेल मार्श अनिश्चितकाल के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। मार्श की वापसी तय नहीं है कि कब होगी। मार्श से पहले ग्‍लेन मैक्‍सवेल कनकशन के कारण इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया को इंग्‍लैंड के खिलाफ शनिवार को अपना अगला मुकाबला खेलना है, लेकिन पांच बार की विश्‍व चैंपियन को इससे पहले करारा झटका लगा है। स्‍टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श निजी कारण से स्‍वदेश लौट गए हैं। ऐसे में वह इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच में शिरकत नहीं करेंगे।

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने बयान जारी करके बताया कि ऑलराउंडर अनिश्चितकाल के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि मिचेल मार्श दोबारा स्‍क्‍वाड से जुड़ेंगे या नहीं। अभी उनके विकल्‍प के नाम की घोषणा नहीं हुई है। मार्श से पहले ग्‍लेन मैक्‍सवेल गोल्‍फ संबंधित घटना में कनकशन के कारण इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच से पहले बाहर हुए।

मिचेल मार्श के बारे में क्‍या कहा

क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, ”मिचेल मार्श के स्‍क्‍वाड में वापसी की तारीख की पुष्टि कुछ समय में की जाएगी।” बता दें कि मिचेल मार्श ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख टीम सदस्‍यों में से एक हैं। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने पाकिस्‍तान के खिलाफ एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में शतक जमाया था।

Also Read: वनप्लस फोन पर ₹50 thousand discount, कीमत अब हर किसी के बजट में

किसे मिलेगी जगह

मिचेल मार्श की गैरमौजूदगी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम कैमरन ग्रीन को मौका दे सकती है। कैमरन ग्रीन ने मौजूदा वर्ल्‍ड कप में दो मैच खेले, लेकिन प्रभाव नहीं छोड़ सके। उन्‍होंने भारत और नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में क्रमश: 8-8 रन बनाए। वहीं, वो विकेट लेने में नाकाम रहे हैं।

ऑस्‍ट्रेलिया का हाल

न्‍यूजीलैंड को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के हाथों 190 रन की शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। यही वजह रही कि कीवी टीम प्‍वाइंट्स टेबल में चौथे स्‍थान पर खिसक गई और ऑस्‍ट्रेलियाई टीम तीसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश करना चाहेगी।

इन 25 स्‍मार्टफोन्‍स पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में iPhone भी है शामिल…

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button