MMSAY: 30 गज के प्लाट को 10 हजार में करायें बुक, बाकी का पैसा 3 साल में चुकायें

MMSAY: हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई 'मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना' गरीबों के लिये वरदान साबित हो रही है। सरकार की मंशा है कि गरीब के पास खुद का पक्का घर हो और वो आत्मर्निभर बनें।

MMSAY: उज्जवल प्रदेश, चंडीगढ़. हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ गरीबों के लिये वरदान साबित हो रही है। सरकार की मंशा है कि गरीब के पास खुद का पक्का घर हो और वो आत्मर्निभर बनें। बता दें कि हरियाणा में गरीब व जरूरमंद आदमियों को पक्का घर देने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ (MMSAY) चलाई जा रही है।

इस योजना के अंतर्गत 15,250 पात्र लाभार्थियों को मात्र एक लाख रुपये में 30 गज का प्लॉट उपलब्ध कराया जा रहा है। यही नहीं यह पैसा भी उन्हें एक साथ नहीं देना है, बल्कि 10,000 रुपये देकर वो प्लॉट बुक करा सकते हैं। शेष का पैसा 3 साल में आसान किस्तों में हितग्राही चुका सकते हैं। इस योजना के लिए अभी 16 शहरों में प्लॉट दिए जा रहे हैं।

अलॉटमेंट लेटर मिलने के दो महीने के भीतर

मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे (EWS Category) में आने वाले हितग्राहयों को कम दामों पर प्लॉट दिए जाएंगे। पॉलिसी के अनुसार लाभार्थी को एक मरला यानी 30 गज का प्लॉट उपलब्ध कराया जाएगा। जाएगा। लाभार्थी को अलॉटमेंट लेटर मिलने के दो माह के अंदर यह 10,000 रुपये जमा करायें। शेष रकम आसान किस्तों में चुका सकते हैं। यही नहीं इस प्लॉट पर घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी भी मिल सकती है।

सरकार ने 16 शहरों का चयन किया है

हरियाणा सरकार ने योजना के तहत पहले 14 जगहों को प्लॉट देने के लिए चुना था, लेकिन इसके बाद इसे बढ़ाकर 16 कर दिया गया। अब एक लाख रुपये में झज्जर, जुलाना, करनाल, महेंद्रगढ़, चरखी-दादरी, फतेहाबाद,पलवल, रेवाड़ी, रोहतक, सफीदों, सिरसा, यमुनानगर, अंबाला, बहादुरगढ़, हिसार और जींद शहर में 30 गज के प्लॉट के लिए ज‍िन लाभार्थ‍ियों का प्‍लॉट का पंजीकरण हुआ है, जहां हितग्राही प्लाट बुक करा सकते हैं।

सूची में किस-किस के नाम

हरियाणा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत कौन कौन से लाभार्थियों को प्लॉट आवंटित हुए हैं, इसकी पूरी सूची शहर के हिसाब से पोर्टल पर उपलब्ध है। हितग्राही ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर ‘नवीनतम समाचार’ सेक्शन में शहर के अनुसार सूची की जांच कर सकते हैं।

30 अप्रैल 2025 तक करें प्लाट की बुकिंग

योजना का लाभ लेने के लिये यह प्लॉट सिर्फ EWS कैटेगरी के लिए उपलब्ध कराया गया है और पहले चरण में 15,250 लाभार्थियों को ही ये मिलेंगे। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिन परिवारों की वार्षिकआय 1.80 लाख रुपये या उससे कम है, वही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत घुमंतु जाति, विधवा, अनुसूचित जाति के आवेदकों को प्राथमिकता दी गई है। वहीं जिन लोगों ने इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है, वो 10,000 रुपये की राशि जमा कर बुकिंग करा सकते हैं। प्लॉट की बुकिंग कराने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है।

गरीब परिवारों को घर देने की है योजना

बता दें कि हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना का पोर्टल लॉन्च किया था। इस योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को भी घर देने का लक्ष्य तय किा गया था। वहीं गरीबी रेखा से नीचे आने वाले वो परिवार जिनकी सालाना आय 1,80,000 रुपये यानी 15,000 रुपये माह से ज्यादा नहीं है, वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभी प्लॉट की बुकिंग सिर्फ वही लोग करा सकते हैं, जिन्होंने पहले से ही इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा रखा है।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »
Back to top button