अटल जी के सपने को मोदी जी करेंगे साकार केन – बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से ..

छतरपुर

राजनगर क्षेत्र के विधायक अरविंद पटेरिया के द्वारा आयोजित आज प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों को संबोधित करते हुए आपने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना जैसी बुंदेलखंड को एक बड़ी सौगात जो कि अटल जी का सपना था उसे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी 25 तारीख को आधारशिला रखकर सपने को साकार करेंगे ।

विधायक अरविंद पटेरिया ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना इस क्षेत्र के लिए बहुत बड़ी सौगात है क्योंकि बुंदेलखंड अंचल से बहुत बड़ा पलायन महानगरों की ओर जो होता था वह पलायन रुकेगा और हर खेत में पानी पहुंचेगा जिससे कि अब हमारे इस क्षेत्र के किसान भी समृद्धिशाली बनेंगे तथा पूरा बुंदेलखंड पानीदार होगा, वही आपने कहा कि इस परियोजना के आधारशिला रखने के लिए 25 दिसंबर को जो हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खजुराहो पधार रहे हैं उसमें संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र के लोग खजुराहो के मेला ग्राउंड में पहुंचकर अटल जी के सपने को साकार होते हुए देखेंगे ।

इस परियोजना के शिलान्यास हेतु खजुराहो के चयन पर आपने कहा कि इस हेतु हमारे खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णुदत्त शर्मा जी के विशेष प्रयासों से राजनगर विधानसभा क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जहां पर बुंदेलखंड की सबसे बड़ी परियोजना का आधारशिला हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री खजुराहो के मेला ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करके क्षेत्र को सौगात देंगे, इस अवसर पर संपूर्ण बुंदेलखंड अंचल के लोग यहां पहुंचेंगे ।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Related Articles

Back to top button