Monsoon Car Care Tips: कार को फंगस और नमी से बचाएंगे ये आसान टिप्स, कार के शीशे पर भाप रोकने की जानें सेटिंग्स
Monsoon Car Care Tips: मानसून में कार के AC का सही इस्तेमाल जानना बेहद जरूरी है। इससे नमी, फंगस और शीशों पर जमने वाली भाप से बचाव होता है। इस लेख में हम आपको कार में AC चलाने के सही तरीके और जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपका सफर आरामदायक रहेगा।

Monsoon Car Care Tips: उज्जवल प्रदेश डेस्क. भारत में मानसून की शुरुआत के साथ ही कार ड्राइविंग में कई चुनौतियां आती हैं। नमी और फॉग के कारण कार के कांच पर भाप जम जाती है। अगर आप कार में AC का सही इस्तेमाल जानते हैं तो इन दिक्कतों से आसानी से बच सकते हैं। आइए जानते हैं कार AC चलाने का सही तरीका।
मानसून में कार AC का सही इस्तेमाल
भारत में मानसून शुरू होते ही सड़कों पर पानी भरने से लेकर कार के अंदर नमी और बदबू जैसी समस्याएं सामने आने लगती हैं। कार के कांच पर भाप जमने के कारण विजिबिलिटी भी कम हो जाती है। ऐसे में कार के एयर कंडीशनर (AC) का सही तरीके से इस्तेमाल इन दिक्कतों से बचा सकता है।
यहां हम आपको बता रहे हैं कि मानसून के मौसम में कार में AC कैसे और किस तरह चलाना चाहिए, जिससे नमी, फॉग और फंगस जैसी समस्याओं से राहत मिल सके।
मानसून में AC क्यों है जरूरी?
बारिश के मौसम में हवा में नमी का स्तर काफी बढ़ जाता है। जब कार का केबिन इस नमी के संपर्क में आता है, तो सीटों, डैशबोर्ड और शीशों पर नमी जमने लगती है। इससे बदबू भी आ सकती है और कार के अंदर फंगस बनने का खतरा बढ़ जाता है।
कार का AC सिर्फ हवा को ठंडा नहीं करता, बल्कि उसमें मौजूद नमी को भी हटाने का काम करता है। इससे कार का केबिन सूखा और ताजा बना रहता है। AC के सही इस्तेमाल से कांच पर भाप नहीं जमती और विजिबिलिटी बनी रहती है।
बारिश के बाद AC का सही इस्तेमाल
बारिश के तुरंत बाद AC चालू करते समय रीसर्कुलेशन मोड को बंद कर दें। इससे बाहर की ताजा हवा अंदर आती रहेगी और केबिन में बंद हवा के कारण फंगस या बदबू की समस्या नहीं होगी।
कांच पर भाप जमने पर डीफ्रॉस्ट मोड ऑन करें। इससे गर्म हवा विंडशील्ड और साइड विंडो पर भेजी जाती है, जिससे भाप हट जाती है और ड्राइविंग सुरक्षित हो जाती है।
फैन स्पीड का ध्यान रखें
AC की फैन स्पीड नॉर्मल रखें। बहुत ज्यादा तेज स्पीड से नमी हटने में ज्यादा समय लग सकता है, जबकि नॉर्मल स्पीड पर ठंडी और सूखी हवा केबिन में धीरे-धीरे फैलती है, जिससे सफर आरामदायक रहता है।
ड्राइविंग से पहले करें ये काम
गाड़ी स्टार्ट करने से पहले 2-3 मिनट तक AC चलाकर केबिन को ठंडा कर लें। इससे AC सिस्टम पर दबाव नहीं पड़ेगा और केबिन का तापमान पहले से सेट हो जाएगा।
ये टिप्स भी अपनाएं…
- मानसून शुरू होने से पहले AC सिस्टम की सर्विस करवा लें और केबिन एयर फिल्टर को बदलवाएं।
- अगर कार लंबे समय तक खड़ी रखनी है, तो खिड़कियां थोड़ा सा खुली छोड़ दें ताकि अंदर जमा नमी बाहर निकल सके।
- AC का तापमान जरूरत से ज्यादा न घटाएं, क्योंकि इससे ईंधन की खपत बढ़ जाती है और बैटरी पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।
फंगस और बदबू से बचने के उपाय
बारिश के दिनों में कार में गीलापन जल्दी हो जाता है। ऐसे में सीट कवर, फ्लोर मैट्स और कार के बाकी हिस्सों को समय-समय पर साफ और सूखा रखें। अगर केबिन से बदबू आ रही हो तो AC को कुछ देर के लिए फ्रेश एयर मोड पर चलाएं।
AC मेंटेनेंस क्यों जरूरी?
AC की नियमित मेंटेनेंस से नमी और फंगस की समस्या नहीं होगी। खराब एयर फिल्टर से हवा में बदबू आ सकती है और स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। हर 6-12 महीने में AC सर्विस जरूर करवाएं।
मानसून के लिए ये 5 बातें जरूर याद रखें…
- AC ऑन करते समय रीसर्कुलेशन मोड बंद रखें।
- कांच पर भाप हटाने के लिए डीफ्रॉस्ट मोड का इस्तेमाल करें।
- गाड़ी स्टार्ट करने से पहले 2-3 मिनट तक AC चलाएं।
- केबिन को ज्यादा ठंडा न करें, सामान्य तापमान रखें।
- समय-समय पर AC सिस्टम की सर्विस करवाएं।