Oppo A77s पर मिल रहा 14 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, देखें डिटेल

आप ओप्पो A77s को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। अमेजन की डील ऑफ द डे में यह फोन 14,300 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ मिल रहा है। फोन पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

Oppo A77s: अमेजन की डील ऑफ द डे में आप 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले Oppo A77s स्मार्टफोन को MRP से 28 पर्सेंट सस्ते में खरीद सकते हैं। फोन का MRP 22,999 रुपये है। डील ऑफ द डे में आप इसे 16,499 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। बैंक ऑफर में फोन की कीमत को 1500 रुपये तक और कम किया जा सकता है। डील में आप इस फोन को 14,300 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।

ओप्पो A77s के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दे रही है। फोन में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 6.56 इंच का है। यह 720×1612 पिक्सल रेजॉलूशन और 90Hz तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स तक का है।

ALSO READ

फोटोग्राफी के लिए इसमे एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह बैटरी 33 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो फोन ColorOS 12.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-C, GPS और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

https://www.ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/bhopal/mp-news-cyber-tehsil-opened-districts-of-the-state/

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button