Moto G05 करेगा एंड्रॉइड 15 पर काम, कीमत मात्र 6999/-
Moto G05 भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है। Moto G05 की पहली सेल 13 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर लाइव होगी।

Moto G05 : Motorola कंपनी भारतीय यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है। यह स्मार्टफोन Moto G05 के नाम से लॉन्च हुआ 4G कनेक्टिविटी से लैस है।
इस स्मार्टफोन में 90 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली बड़ी डिस्प्ले दी गई है। यह 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। मोटोरोला कंपनी ने कम दाम में फोन को यूजर्स के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। लेटेस्ट फोन की सेल 13 जनवरी से लाइव होने वाली है और इसमें क्या खूबियां ऑफर की गई हैं। आइए जानते हैं।
Moto G05 कहां से खरीदें
भारत में Moto G05 की कीमत 6,999 रुपये है। फोन में इन-बिल्ट 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में आता है। इस फोन की पहली सेल 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह डिवाइस Flipkart, Motorola.in और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। इसमें दो कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे जिसमें फ़ॉरेस्ट ग्रीन और प्लम रेड कलर ऑप्शन शामिल है।
वॉटर टच टेक्नोलॉजी
Moto G05 फोन में वॉटर टच टेक्नोलॉजी भी है, जो कि 15 हजार के फोन्स में होती है। इसकी मदद से आप गीले या पसीने वाले हाथों से भी फोन को यूज कर सकते हैं। Moto G05 अपने सेगमेंट में एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें Android 15 आउट ऑफ द बॉक्स मिल रहा है।
Moto G05 में 12GB तक RAM कर सकते हैं बूस्ट
इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G81 एक्सट्रीम प्रोसेसर है। इसमें इन-बिल्ट 4GB LPDDR4x RAM और 64GB UFS2.2 स्टोरेज देखने को मिल रही है, जिसमें RAM बूस्ट फीचर भी है जो बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए 12GB तक RAM एक्सपेंशन की सुविधा दे रहा है। यही नहीं फोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है।
Moto G05 में Full Specification
- 6.67 इंच HD+ (1604 × 720 Pixels) 90Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन
- ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G81-Ultra प्रोसेसर
- 4GB LPDDR4X रैम, 64GB स्टोरेज
- एंड्रॉइड 15, 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ
- 50MP रियर कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा
- IP52 डस्ट और स्प्लैश रेटिंग
- 5200mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग के साथ