6,999 की स्टार्टिंग प्राइज पर मिल रहा है MOTO G05 स्मार्टफोन
MOTO G05 : टेक कंपनी मोटोरोला ने लो-बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन MOTO G05 5G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 90एचजेड रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

MOTO G05 : नई दिल्ली. टेक कंपनी मोटोरोला ने लो-बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन मोटो जी055जी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन में 90एचजेड रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने जी05 के डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है।
मोटो जी05 स्मार्टफोन के फंक्शनिंग के लिए एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो जी81 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। मोटोरोला ने स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
MOTO G05 5G : प्राइस और उपलब्धता
कंपनी ने मोटो जी05 को 4जीबी रैम और 64जीबी के सिंगल स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी है। बायर्स इसे 13 जनवरी से कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद पाएंगे।
MOTO G05 5G: डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: मोटो जी05 5जी स्मार्टफोन में 90एचजेड रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 1000 नीट्स है और रेजोल्यूशन 1612गुणा720 पिक्सल है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोटो जी05 में 50एमपी कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- रैम और स्टोरेज: मोटो जी05 स्मार्टफोन में कंपनी ने 4जीबी रैम के साथ 64जीबी का सिंगल स्टोरेज ऑप्शन दिया है। हालांकि स्टोरेज को एक्सपेंड किया जा सकता है।
- ओएस और प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी81 प्रोसेसर दी गई है। यह एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
- बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए मोटो जी05 5जी स्मार्टफोन में 18डब्ल्यू टर्बो चार्जिंग के साथ 5200 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर स्मार्टफोन दो दिन बैकअप देगी।
- कनेक्टिविटी ऑप्शन : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 14 5जी बैंड, 4जी एलटीई, 3जी, 2जी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, वाई-फाई, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।