MP Board Result 2025: कल शाम 5 बजे आएगा एमपी बोर्ड 10th-12th का रिजल्ट

MP Board Result 2025: कल शाम 5 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे। केडी त्रिपाठी, सचिव, माशिमं, भोपाल का कहना है कि परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

Mp Board Result 2025: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम के इंतजार की खत्म हो गया है। परिणाम का दिन व समय तय हो गया है। 6 मई, मंगलवार की शाम 5 बजे यह जारी किया जाएगा। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव MP Board का Result जारी करेंगे।

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव शाम पांच बजे परीक्षा परिणाम मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) में घोषित करेंगे। इस साल 10वीं व 12वीं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए हैं। बता दें, कि पिछले साल 24 अप्रैल को दोनों कक्षाओं का परिणाम जारी किया गया था। पिछले साल के परिणाम में 10वीं का 58.10 फीसद तो 12वीं का 64.49 प्रतिशत रहा था।

यहां देखें Mp Board Result 2025

परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in,https://www.digilocker.gov.in/web/dashboard/issuers पर उपलब्ध होंगे।

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

  • इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें।
  • नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रौल नंबर और आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव 6 मई 2025 को शाम 5 बजे मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) में घोषित करेंगे।
  • मण्डल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। निम्न वेबसाइट पर परिणाम परीक्षा उपलब्ध रहेंगे।
  • शाम पांच बजे मुख्यमंत्री आवास स्थित समत्व कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे।

एक नजर परीक्षा पर

  • बता दें कि इस वर्ष मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं दोनों कक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
  • अधिकारियों ने बताया कि अंक प्रविष्टि का कार्य तेजी से चला।
  • अब उन जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था।
  • कहा गया था कि कि दो-तीन दिन तक अंक प्रविष्टि का कार्य पूरा करें।
  • इस बार भी दोनों कक्षाओं का परिणाम एक ही दिन जारी किया जाएगा।
  • मप्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम 10 मई से पहले जारी होगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button