MP BOARD RESULT 2025: 12वीं में सतना की प्रियल द्विवेदी बनीं स्टेट टॉपर, 74.48% रहा परिणाम
MP BOARD RESULT 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं की परीक्षा का परिणाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को जारी कर दिया। सतना की प्रियल द्विवेदी ने मैथ-साइंस में 500 में से 500 नंबर पाए हैं।

MP BOARD RESULT 2025: उज्जवल प्रदेश, भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की 12वीं की परीक्षा का परिणाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को जारी कर दिया। इस बार 7 लाख 6 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इनमें से 74.48% पास हुए। सतना की प्रियल द्विवेदी ने मैथ-साइंस में 500 में से 500 नंबर पाए हैं।
हायर सेकेंडरी के रिजल्ट में नरसिंहपुर जिला पहला और नीमच दूसरा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा- इस बार बेटियों ने बाजी मारी है। असफल विद्यार्थी खुद को फेल न समझें, उनको परीक्षा का एक और मौका मिलेगा। छात्र https://mpbse.mponline.gov.in के अलावा Digi locker App, MPBSE Mobile App या MP Mobile App के जरिए भी परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। ऐप में Know Your Result विकल्प का चयन कर अपना रोल नंबर और आवेदन क्रमांक (एप्लिकेशन नंबर) दर्ज करके रिजल्ट हासिल कर सकते हैं।
राज्य सरकार और बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे सही और अधिकृत पोर्टल्स का उपयोग करें। किसी अफवाह या अनाधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा न करें। माशिमं की अध्यक्ष स्मिता भारद्वाज ने कहा- जो छात्र-छात्राएं फेल हो गए हैं या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे 17 जून से दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। यह व्यवस्था नई शिक्षा नीति के तहत की गई। इस तरह का प्रयोग करने वाला मध्यप्रदेश देश का तीसरा राज्य बन गया है।
यहां देखें Mp Board Result 2025
परीक्षा परिणाम www.mpresults.nic.in, https://mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in, www.jagranjosh.com, https://www.fastresult.in,https://www.digilocker.gov.in/web/dashboard/issuers पर उपलब्ध होंगे।
कैटेगरी वाइज टॉपर लिस्ट
- ह्यूमैनिटीज- अंकुर यादव
- मैथ्य साइंस- प्रियल द्विवेदी
- कॉमर्स- रिमझिम करोठिया
- एग्रीकल्चर- हरि ओम साहू
- बायोलॉजी- गार्गी अग्रवाल
10वीं में टॉप 5 चार लड़कियां हैं
- रैंक 1. प्रज्ञा जायसवाल
- रैंक 2. आयुष दिवेदी
- रैंक 3. शैजाह फातिमा
- रैंक 4. मानसी साहू
- रैंक 5. सुहानी प्रजापति
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद जो छात्र अपने अंकों से असंतुष्ट हैं या नाखुश हैं, वह बोर्ड द्वारा दिए गए स्क्रूटनी विकल्प के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कूटनी में मिले अंकों को ही अंतिम अंक माना जाएगा, जिसके बाद छात्र कोई अपील नहीं कर सकेंगे। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं, वह बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली पूरक परीक्षा यानी कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठकर अपना रिजल्ट सुधार सकते हैं।
फेल छात्रों को इन परीक्षा में पास होने पर ही रिजल्ट में पास की मार्कशीट मिलेगी। एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुका है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जारी किए गए आकंड़ों में एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में बेटियों ने अपना परचम लहराया है। आंकड़ों के अनुसार, एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले कुल 212 टॉपर्स में से 144 टॉपर लड़कियां हैं। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी हो गया है और इस बार रिजल्ट ने पिछले 15 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का पास प्रतिशत 76.42 रहा है, जो पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा रहा है। इसके अलावा कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 58.10 प्रतिशत रहा है।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की ऑफिशियल वेबसाइट लिस्ट
- वेबसाइट 1. mpbse.mponline.gov.in 2025
- वेबसाइट 2. mpresults.nic.in 2025
- वेबसाइट 3. mpbse.nic.in 2025
नरसिंहपुर जिले का सबसे अच्छा प्रदर्शन
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में नरसिंहपुर जिला कक्षा 10वीं, 12वीं में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बना है। प्रज्ञा जायसवाल ने किया एमपी बोर्ड 10वीं में टॉप जिन्होंने 500 में से 500 अंक हासिल करके 100 प्रतिशत अंक हासिल करके राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। प्रियल द्विवेदी ने कक्षा 12वीं में टॉप किया है, जिन्होंने 500 में से 492 करके कक्षा 12वीं में राज्य में टॉप किया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमपी बोर्ड रिजल्ट में असफल होने वाले छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि, जो छात्र पूरी मेहनत करने के बाद भी असफल हो जाते हैं, तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है अब नई शिक्षा नीति के तहत उन्हें साल में दो बार परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- इसके अलावा मोबाइल एप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड करें।
- नो योर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रौल नंबर और आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।
- मुख्यमंत्री मोहन यादव 6 मई 2025 को शाम 5 बजे मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डी.पी.एस.ई.) मुख्य परीक्षा 2025 के परीक्षा परिणाम मुख्यमंत्री निवास (समत्व भवन) में घोषित करेंगे।
- मण्डल द्वारा विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम ज्ञात करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। निम्न वेबसाइट पर परिणाम परीक्षा उपलब्ध रहेंगे।
- शाम पांच बजे मुख्यमंत्री आवास स्थित समत्व कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे।
एक नजर परीक्षा पर
- बता दें कि इस वर्ष मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं दोनों कक्षाओं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
- अधिकारियों ने बताया कि अंक प्रविष्टि का कार्य तेजी से चला।
- अब उन जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था।
- कहा गया था कि कि दो-तीन दिन तक अंक प्रविष्टि का कार्य पूरा करें।
- इस बार भी दोनों कक्षाओं का परिणाम एक ही दिन जारी किया जाएगा।
- मप्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम 10 मई से पहले जारी होगा।