Bhopal News: MP बोर्ड की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से, स्‍टूडेंट टाटपट्टी नहीं फर्नीचर पर बैठकर देंगे परीक्षा

Bhopal News: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने वाली हैं।

Bhopal News: उज्जवल,भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। इस बार उन्हीं स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें शौचालय, पानी, सीसीटीवी की व्यवस्था हो गई है।

इस बार टाटपट्टी पर या नीचे बैठकर विद्यार्थी परीक्षा नहीं देंगे। सभी जिलों के कलेक्टरों को फर्नीचर परिवहन एवं अन्य व्यवस्था के लिए एक-एक लाख रुपये फंड जारी किया गया है। इससे वे बेंच व डेस्क की व्यवस्था कर सकेंगे। किसी भी केंद्र पर फर्नीचर की कमी होने की स्थिति में पास के स्कूलों से फर्नीचर मंगवाकर व्यवस्था करने का सुझाव दिया गया है। इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

मंडल ऑनलाइन निगरानी करेगा

फर्जी विद्यार्थियों और प्रश्नपत्र बहुप्रसारित होने से बचाने के लिए मंडल ने परीक्षा की निगरानी आनलाइन करने की व्यवस्था की है। हर जिले में एक विशेष केंद्र से निगरानी होगी।परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी दे रहे शिक्षकों, पर्यवेक्षकों और अन्य सभी कर्मचारी जो परीक्षा व्यवस्था से जुड़े हैं, सभी को प्रवेश कार्ड जारी किया गया है।प्रवेश कार्ड लगाना अनिवार्य है। केंद्राध्यक्ष इस बात की निगरानी करेंगे कि उनके केंद्र के शिक्षक पर्यवेक्षक की ड्यूटी नहीं करें।

लोहे की पेटी रखी जाएगी

परीक्षा केंद्र पर एक लोहे की पेटी रखी जाएगी। जिसमें छात्र स्वेच्छा से यदि उनके पास कोई नकल सामग्री है, तो इसमें डाल सकेंगे।
इस पेटी पर इस बात का स्पष्ट उल्लेख किया जाएगा कि यह पेटी स्वेच्छा से नकल सामग्री परीक्षा कक्ष में प्रवेश लेने के पूर्व जमा करने के उद्देश्य से रखी गई है।माशिमं सचिव, केडी त्रिपाठी का कहना है कि इस बार 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की निगरानी ऑनलाइन होगी।
कोई भी परीक्षार्थी नीचे बैठकर परीक्षा नहीं देगा। परीक्षा में शामिल सभी स्टाफ को प्रवेश कार्ड जारी किया जाएगा।

 

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button