MP Breaking: प्रदेश में 13 IAS अधिकारियों को बांटे 55 जिले, आकस्मिक निरीक्षण करना होगा

MP Breaking News: प्रदेश में सरकार अब छात्रावासों की अव्‍यवस्‍थाओं की सुध लेने जा रही है। इसके लिए एक नया कदम उठाया गया है। सचिव स्‍तर के अधिकारियों को यह दायित्‍व दिया गया है कि वे स्‍वयं संबंधित जिलों में जाकर छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे और सुधार के लिए अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे।

MP Breaking News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश में पहली बार सरकार अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के छात्रावासों का निरीक्षण सचिव स्तर के अधिकारियों से कराएगी। इसके लिए 13 आइएएस अधिकारियों को 55 जिले आवंटित किए गए हैं।

इन्हें प्रत्येक दो माह में कम से कम तीन दिन छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण करना होगा। इस दौरान सामने आने वाली कमियां और सुधार को लेकर रिपोर्ट संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संभाग के प्रभारी अधिकारी और संभागायुक्त को देंगे।

इसके आधार पर व्यवस्था में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे। छात्रावासों में सुविधाओं की कमी और अव्यवस्थाओं की बात बार-बार सामने आती है। इसको लेकर विधानसभा में भी भी प्रश्न उठते रहे हैं।

छात्रावास व्यवस्था में सुधार की अनुशंसा करने के लिए सरकार ने पहले सभी संबंधित विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों की समिति का गठन किया।

Also Read: बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आयुष्मान योजना में 70 साल पार सभी का इलाज

अब छात्रावास की वास्तविक स्थिति का आकलन करने के लिए अधिकारियों को भेजने का निर्णय लिया है। ये अधिकारी आवंटित जिलों के छात्रावास/ आश्रमों का निरीक्षण करेंगे।

इसमें जो कमियां दिखाई देंगी, उनमें सुधार को लेकर संबंधित विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव को प्रतिवेदन देंगे।संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिवों भी प्रतिवेदन दिया जाएगा ताकि वे भी नियमित निगरानी कर सकें।

किसे किस जिले की दी जिम्मेदारी अधिकारी

अधिकारी का नाम आवंटित जिले
पी नरहरि- इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर
डाॅ. नवनीत मोहन कोठारी- धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी
डाॅ. संजय गोयल उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम
एम. सेलवेन्द्रन शाजापुर, देवास, आगर मालवा
रघुराज एम आर भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ
शिल्पा गुप्ता नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल
लोकेश कुमार जाटव जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, डिंडौरी
जान किंग्सली एआर बालाघाट, सिवनी, मंडला, छिंदवाडा, पांढूर्णा
श्रीमन शुक्ला अनूपपुर, उमरिया, शहडोल
सिबि चक्रवती एम सागर , दमोह, टीकमगढ, निवाडी, छतरपुर, पन्ना
अनिल सुचारी रीवा, मऊगंज, सतना, मैहर, सीधी, सिंगरौली
ओमप्रकाश श्रीवास्तव- ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया
ललित कुमार दाहिमा भिंड, मुरैना, श्योपुर

Gold Rate Today: सोने और चांदी के दामों में आई गिरावट, जानें आज की कीमत

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button