MP Breaking : सीएम मोहन यादव ने किया दावा – चुनाव जीतने के लिए भारत पर निर्भर थे डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस
MP Breaking News: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बड़े अंतर से चुनावी जीत दर्ज की है। कमला हैरिस को हार का सामना करना पड़ा है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम ने बयान दिया है।

MP Breaking News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। सोमवार को सीएम मोहन यादव ने दावा किया कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों के दौरान निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं कमला हैरिस भारत पर निर्भर थे। ग्वालियर में सीएम मोहन यादव ने कहा कि दुनिया की सभी महाशक्तियां भारत के साथ जुड़ना चाहती हैं।
निजी तौर पर पीएम मोदी के दोस्त हैं डोनाल्ड ट्रंप
सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री शुभंकर हैं और भारत ने दुनिया को अपने लोकतंत्र की ताकत भी दिखाई है। आज कोई भी बड़ी महाशक्ति भारत के साथ जुड़ने में अपना फायदा देखती है। हमने ये अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में देखा है कि चाहे ट्रंप हों या कमला हैरिस हों, दोनों भारत पर निर्भर थे। हमें खुशी है कि राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप निजी तौर पर मोदी जी के मित्र रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति भी भारत की ओर ही देख रहे हैं।’
पीएम मोदी की लोकप्रियता रोज बढ़ रही
मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि भारत में मोदी की लोकप्रियता की गहराई को कोई भी मापा नहीं जा सकता है। इसी के परिणामस्वरूप उन्होंने देश में 60 सालों के अंतराल के बाद लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है।
Also Read: Post Office Scheme: राष्ट्रीय बचत योजना के तहत नहीं मिलेगा ब्याज, सरकार ने बदला नियम
मध्य प्रदेश की इन दो सीटों पर होना है उपचुनाव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के साथ ही मध्य प्रदेश में बुधनी तथा विजयपुर विधानसभा सीटों पर उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की जीत के प्रति आशा जताई।
Also Read: मध्यप्रदेश में एक लाख पदों पर भर्ती जनवरी से, मुख्य सचिव अनुराग जैन ने विभागों से मांगी जानकारी
विकास के नाम पर पड़ेगा वोट
उन्होंने कहा कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट में लोग विकास के साथ हैं। उन्होंने कहा कि विजयपुर से बीजेपी के प्रत्याशी रामनिवास रावत कांग्रेस से छह बार विधायक और मंत्री भी रह चुके हैं। यादव ने कहा कि रावत ने मंत्री होने के बावजूद क्षेत्र का विकास करने में विफल रहने के कारण कांग्रेस छोड़ दी और विकास के लिए बीजेपी में शामिल हो गए।
विजयपुर में सीएम ने की जनसभा
राज्य के वन मंत्री रावत के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा सीट रिक्त हो जाने से यहां उपचुनाव होने हैं। इससे पहले रविवार शाम को मोहन यादव ने विजयपुर विधानसभा सीट पर रावत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था।
https://ujjwalpradesh.com/state/madhya-pradesh/bhopal/mp-news-divya-sharan-agnihotri-said-paramedical-staff-in-hamidia-hospital-protested-by-wearing-black-bands/