MP Breaking : किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, प्रति हेक्टेयर 2000 रुपए प्रोत्साहन राशि देगी सरकार
MP Breaking News: मोहन यादव सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया किसानों से वादा पूरा किया गया था। कैबिनेट ने कई सिंचाई परियोजनाओं को भी स्वीकृति दी है।
MP Breaking News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। मोहन सरकार धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि देगी। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के समय धान उत्पादक किसानों को बोनस देने का संकल्प लिया था।
कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों के बारे में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए कहा कि किसान हित में यह बड़ा कदम उठाया गया है। केन- बेतवा, पार्वती, कालीसिंध और चंबल परियोजनाओं से जुड़ी 19 अन्य सिंचाई परियोजनाओं को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है।
Also Read: एम्स के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अटलजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
मंत्री विश्वास सारंग बोले – सभी को रोजगार एवं सुव्यवस्थित सहकारी आंदोलन ही हमारा लक्ष्य
प्रदेश के सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हर पंचायत में पैक्स, सभी को रोजगार और सुव्यवस्थित सहकारी आंदोलन ही हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सहकारिता को आगे बढ़ाने के लिए इसका विस्तार पंचायत स्तर पर करना होगा। सहकारिता के हर एक मूल भाव को आत्मसात करते हुए देश को समृद्ध बनाना ही हमारा लक्ष्य है।
Also Read: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का बड़ा फैसला, 46000 से ज्यादा नए पदों के सृजन की दी मंजूरी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आमूलचूल परिवर्तन हुए हैं। समृद्ध राष्ट्र के लिए समाज को जोड़ने की जरूरत है और समाज को जोड़ने का केवल एक ही प्रकल्प है सहकारिता। समाज का निर्माण सहकारिता के माध्यम से ही होता है। सभी की भागीदारी के साथ लक्ष्य को साधने का नाम ही सहकारिता है।
मध्य प्रदेश में ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट, किन जिलों में बारिश? 28 दिसंबर तक का हाल