MP Breaking News : जनता को ठग रहा बडी लोन एप, नरोत्तम बोले- करेंगे कार्रवाई

MP Breaking : गृह मंत्री मिश्रा ने कहा है कि गूगल पर उपलब्ध बडी लोन एप जनता से ठगी कर रहा है। जनता को सतर्क रहना चाहिए इस तरह के लोन एप डाउनलोड न करें पुलिस से संपर्क करे।

MP Breaking : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि गूगल पर उपलब्ध बडी लोन एप जनता से ठगी कर रहा है। इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई है। जनता को सतर्क रहना चाहिए इस तरह के लोन एप डाउनलोड न करें। यदि किसी को इस संबंध में सहायता की जरुरत है तो पुलिस से संपर्क करे। ऐसे ठगी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अपने निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि बडी केस एप लोन के माध्यम से लोगों से ठगी करने का काम करता है जिसके कनेक्शन थाईलैंड से हैं जहां से पैसे भी ट्रांसफर किए जाते हैं एक शिकायत रंजीत के द्वारा की गई थी उस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है और सभी से यही अपील है कि इस तरह के ऐप से बचे और यदि ठगी का शिकार होते हैं तो पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराएं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ALSO READ

सीएम शिवराज के कमलनाथ से पूछे सवाल पर मिश्रा ने कहा कि सीएम सवाल कुछ करते हैं, जवाब कमलनाथ कहीं का देते हैं, किसानों के सवाल पर जननी एक्सप्रेस का जवाब देते हैं, प्री एग्जाम में कमलनाथ की यह स्थिति है तो आने वाले विधानसभा चुनाव के बोर्ड एग्जाम में कमलनाथ की क्या स्थिति होगी।

लक्ष्मण सिंह के बयान पर को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर पुलिस और सेना का आभार जताया है इस पर गृहमंत्री ने कहा कि किसी ने तो आभार की शुरूआत कि मोदी जी और अमित शाह जी का तो आभार व्यक्त वह कर नहीं सकते।

अरविंद केजरीवाल के बयान पर मिश्रा ने कहा कि पहले पंजाब पर आरोप लगाते थे कि वहां से प्रदूषण फैलता है अब पंजाब में उनकी सरकार बन गई तो गरीबों पर आ गए हैं, यमुना का प्रदूषण अभी तक दूर नहीं कर पाए पहले अकेले मफलर बांध कर खांसते थे अब पूरी दिल्ली खांस रही है।

अखिलेश यादव के स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन पर उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति अखिलेश यादव करते हैं, हिंदू धर्म से जुड़े मामलों पर अखिलेश यादव जरूर समर्थन देते हैं मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति शून्य पर पहुंच गई है एक भी एक्टिव केस मध्यप्रदेश में नहीं बचा है और ना ही नया मामला कोई सामने आया है।

पूरे रास्ते भ्रम फैलाते रहे राहुल

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बर्फ से खेलने के मामले पर पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पूरे रास्ते में भ्रम फैलते रहे और अंत में भी यही किया,कश्मीर में कांग्रेस की सरकार में आग बरसती थी, मोदी जी की सरकार में शांति की बर्फ बरस रही है।केंद्र सरकार के बजट पर उन्होंने कहा कि एमपी के लिए बजट अच्छा होगा।

MP Breaking News : अब विवाहित पुत्री को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति, होगा संशोधन

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button