MP Breaking: अब CM और मंत्रियों को सलामी नहीं देगी मध्यप्रदेश पुलिस

MP Breaking News: मध्यप्रदेश ने आज अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही परंपरा को खत्म करने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पुलिस विभाग द्वारा दी जाने वाली सलामी परेड को हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया है।

MP Breaking News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश ने आज अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही परंपरा को खत्म करने का फैसला लिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और मंत्रियों को पुलिस विभाग द्वारा दी जाने वाली सलामी परेड को हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया है। पुलिस विभाग (MP Police) द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि ‘सलामी अंग्रेजों की याद दिलाती है।’ बता दें कि पुलिस विभाग द्वारा जारी इस आदेश का कड़ाई से पालन करवाने के लिए भी फरमान जारी कर दिया गया है।

पुरानी परंपरा हुई खत्म

लंबे समय से मध्य प्रदेश में पुलिस प्रदेश के सीएम और मंत्रियों के लिए सलामी परेड (MP Police will not Salute CM) करती आ रही थी। अब इसको हमेशा के लिए समाप्त कर दिया गया है। विशेष पुलिस महानिदेशक शैलेश सिंह ने बताया कि सलामी खत्म करने को लेकर जारी हुए इस आदेश का पूरी कड़ाई के साथ पालन कराया जाएगा। क्योंकि इसके तहत पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी पर खास प्रभाग पड़ता है।

उन्होंने कहा कि, सलामी प्रथा से अंग्रेजों की याद आती है। इस तरह सलामी लेना असंवैधानिक है, जो उपनिवेशवाद को दर्शाता है। पुलिस विभाग एक अनुशासित विभाग है। इस विभाग में आदेश का उल्लंघन करना गलत प्रभाव डालता है।

Also Read: साइबर ठगी की मुख्य दो वजह सिम का आसानी से मिलना और बैंकों में नियमों को ताक पर रखकर खाता खुलना

सलामी सिर्फ राज्यपाल को दी जाएगी

बता दें कि जारी आदेश में सलामी परेड की व्यवस्था को सिर्फ सीएम और मंत्रियों के लिए खत्म कर किया गया है। वहीँ प्रदेश के राज्यपाल के लिए यह परंपरा पहले की तरह ही चलती रहेगी।

CG Crime: तहसीलदार से मारपीट मामले में चैंबर ऑफ कॉमर्स उतरा व्यापारी के समर्थन में, देखें वायरल वीडियो

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button