MP IAS Meet : कई प्रतियोगिताओं में अफसरों ने अजमाएं हाथ

MP IAS Meet : आईएएस अफसर और उनके परिजन फैशन शो में रैंप पर वॉक करते भी नजर आएंगे तो आर डी बर्मन, बप्पी लहरी, लता मंगेशकर, केके सहित कई अन्य मशहूर गीतकार और संगीतकारों के गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे।

MP IAS Meet : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कुशाभाऊ ठाकरे कनवेंशन सेंटर पर होने वाले सांस्कृतिक आयोजन में इस बार आईएएस अफसर और उनके परिजन फैशन शो में रैंप पर वॉक करते भी नजर आएंगे तो आर डी बर्मन, बप्पी लहरी, लता मंगेशकर, केके सहित कई अन्य मशहूर गीतकार और संगीतकारों के गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे।

आईएएस सर्विस मीट के पहले दिन के आयोजन के दौरान अफसरों ने थकावट के चलते दूसरे दिन वोट क्लब पर होने वाली रेस के आयोजन शनिवार को स्थगित कर दिया। यह आयोजन अब रविवार को होगा। दूसरे दिन अरेरा क्लब के मैदान पर आईएएस अफसरों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने हुनर दिखाएं।

इसके साथ ही कुकिंग कॉम्पिटिशन में भी अलग-अलग टीम मैदान में थी जिन्होंने लजीज व्यंजन बनाए। इन व्यंजनों की सजावट, स्वाद और खुश्बू ने यहां मौजूद जजेस को विजेताओं के चयन के लिए असमंजस में डाल दिया। हर टीम ने एक से बढ़कर एक व्यंजन बनाए थे।

स्पर्धा में कई तरह के खेलों का आयोजन

आयोजन के दौरान फन गेम, पेंटिंग, बैंडमिंटन, टेबल टेनिस, टेनिस, कैरम, पूल गेम, बिल्यिर्डस और ब्रिज गेम के आयोजन भी हो रहे है। बर्मन, लता और बप्पी लहरी के गीत-संगीत गुनगुनाएंगे अफसर, फैशन शो भी होगा।

शाम को कुशाभाऊ ठाकरे कनवेंशन सेंटर में आईएएस अफसर और उनके परिजन रैंप पर वॉक करते नजर आएंगे। इनमें मध्यप्रदेश के बाघ प्रिंट, महेश्वर की साड़ियां और प्रदेश के अन्य पारंपरिक वस्त्रों पर अफसर कैटवॉक करेंगे। अन्य राज्यों के पारंपरिक वस्त्रों में भी अफसर नजर आएंगे। शेडस आॅफ इंडिया थीम पर यह फैशन शो होगा।

आईएएस शीला दाहिमा, अनुभा श्रीवास्तव, सीएम ठाकुर, भास्कर लक्षकार, रिटायर्ड आईएएस वीण घाणेकर आरडी बर्मन, बप्पी लहरी, लता मंगेश्कर के गीतों को गुनगुनाते नजर आएंगे। कोविड के दौरान दो साल से यह आयोजन नहीं हो पाया है इस दौरान जो गीतकार-संगीतकार दिवंगत हो चुके है उनके प्रति गीत-संगीत का आयोजन समर्पित होगा। इसमें विवर्स आॅफ इंडिया थीम पर पूरा आयोजन होगा।

ट्रेजर हंट

रात में साढ़े नौ बजे से ट्रेजर हंट खजाने की खोज प्रतियोगिता होगी। इसमें क्लू दिया जाएगा और उसके आधार पर आईएएस अधिकारियों की विभिन्न टीमे खजाने की खोज करेंगी। विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा। आयोजन का समापन कल होगा।

नहीं बने अलग-अलग समूह, ये संभाल रहे जिम्ममेदारी

इस बार आयोजन के लिए अलग-अलग समूह नहीं बनाए गए है बल्कि आयोजन के आधार पर जो भी अपनी टीम बनाकर भाग लेना चाहता है वह इसमें शामिल हो रहा है। पूरे आयोजन की आर्गेनाइजिंग कमेटी की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन नीरज मंडलोई संभाल रहे है।

कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल को उद्घाटन सत्र, पैनल डिस्कशन, समापन और पुरस्कार वितरण समिति का प्रमुख बनाया गया है। सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन के लिए आईएएस मनु श्रीवास्तव को जिम्मेदारी सौपी गई है। विवेक पोरवाल प्रशासनिक समिति की जिम्मेदारी संभाल रहे है। खेल गतिविधियों के आयोजन के लिए बनी समिति की जिम्मेदारी उर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को सौपी गई है।

कुकिंग कांपीटीशन कराने के लिए आईएएस शिल्पा गुप्ता और तपस्या परिहार को जिम्मेदारी दी गई है। अंतरक्षरी राघवेन्द्र सिंह और निधि निवेदिता कराएंगे। पेंटिंग प्रतियोगिता आईएएस स्मिता भारद्वाज और प्रीति मैथिल मिलकर कराएंगी। फन गेम्स विशेष गढ़पाले और रविन्द्र चौधरी मिलकर कराएंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button