सांसद कंगना रनौत को CISF महिलाकर्मी ने जड़ा जोरदार थप्पड़, देखें वीडियो

Kangana Ranaut Slapped: बॉलीवुड अभिनेत्री और सासंद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने की खबर है। कंगना को सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मारा। यह घटना उस दौरान हुई, जब वह फ्लाइट पर चढ़ने के लिए आ रही थीं।

Kangana Ranaut Slapped: बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने की खबर सामने आई है। कंगना रनौत को सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी ने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। यह घटना उस दौरान हुई, जब वह दिल्ली की फ्लाइट पर चढ़ने के लिए आ रही थीं।

कंगना रनौत इस लोकसभा चुनाव में मंडी सीट से उतरी हैं और विजय पाई है। कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की आरोपी CISF की महिला सुरक्षाकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है। कंगना रनौत भाजपा के संसदीय दल की दिल्ली में होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए आ रही थीं। वह सुरक्षा क्लियरेंस कराने के बाद विमान में बोर्डिंग के लिए जा रही थीं।

इसी दौरान कंगना रनौत को सीआईएसएफ की सुरक्षाकर्मी कुलविंदर कौर ने थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले में कंगना रनौत ने शिकायत दर्ज कराई और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गईं। माना जा रहा है कि दिल्ली पहुंचने पर कंगना इस बारे में कोई बयान दे सकती हैं। दोपहर साढ़े 3 बजे यह घटना हुई थी।

Also Read: आलोक शर्मा को हुजूर, गोविंदपुरा से मिले भरपूर वोट, उत्तर और मध्य में पिछड़े

अब तक मिली जानकारी के अनुसार किसान आंदोलन को लेकर दिए कंगना रनौत के बयान से CISF की सुरक्षाकर्मी आहत थी। फिलहाल एयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी ने कुलविंदर को कमांडेंट कमरे में बैठाकर रखा है। वहां उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उन्होंने कंगना रनौत को थप्पड़ क्यों मारा।


Also Read: देवेंद्र फडणवीस ने ली कमजोर नतीजों की जिम्मेदारी; बोले- हम चूक गए

कंगना ने बताया क्या हुआ

कंगना ने कहा, ‘नमस्ते दोस्तों, मुझे बहुत ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं मीडिया और शुभचिंतकों के। सबसे पहले तो बता दूं कि मैं सेफ हूं। आज चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ वो सिक्योरिटी चेक के दौरान। मैं जब सिक्योरिटी के बाद निकल रही थी तो दूसरे कैबिन में जो सीआईएसफ कर्मचारी थी उन्होंने मेरा उन्हें क्रॉस करने का इंतजार किया और फिर मेरे चेहरे पर हिट किया और गाली देने लगीं।’

कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान किए थे कई ट्वीट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मामले की शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि 2020 में शुरू हुआ किसान आंदोलन करीब डेढ़ सालों तक चला था। इसके तहत बड़ी संख्या में किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर धरना दिया था। गाजीपुर, टिकरी बॉर्डर समेत कई जगहों पर चक्का जाम था।

कंगना ने मंडी से कांग्रेस के विक्रमादित्य को हराकर बनी हैं सांसद

इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में भी प्रदर्शन हुए थे। इस आंदोलन के दौरान कंगना रनौत ट्विटर पर काफी सक्रिय थीं। उन्होंने आंदोलन पर सवाल उठाए थे। इस मामले में उनकी पंजाब की कई सिलेब्रिटीज से बहस तक हुई थी। अब वह हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की सांसद हैं। इस सीट से उन्होंने कांग्रेस विक्रमादित्य सिंह को मात दी है, जो राज्य के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे हैं।

अपकमिंग फिल्म

कंगना जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं जिसमें वह इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली हैं। इस फिल्म में एक्टिंग करने के अलावा कंगना ने इसे डायरेक्ट भी किया है। फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े अहम किरदार में हैं।

Porn प्रेमियों के लिए खुशखबरी, अब X बनेगा Porn Hub

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button