MP Krishi Yantra Anudan Yojana: हैप्पी सीडर खरीदें और पायें 78,000 तक की सब्सिडी
MP Krishi Yantra Anudan Yojana: मप्र सरकार ने किसानों के लिए मप्र कृषि यंत्र अनुदान योजना शुरू की है, जिसके तहत हैप्पी सीडर खरीदने पर किसान को कम से कम 78000 रुपए तक की सब्सिडी दे रही है।

MP Krishi Yantra Anudan Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. मप्र सरकार ने किसानों के लिए मप्र कृषि यंत्र अनुदान योजना शुरू की है, जिसके तहत हैप्पी सीडर खरीदने पर किसान को कम से कम 78000 रुपए तक की सब्सिडी दे रही है। रबी फसल की कटाई के बाद किसान जायद सीजन की फसलों की खेती करेंगे।
इसके तहत किसान मूंग, उड़द सहित अन्य फसलों की बुवाई करेंगे। ऐसे में किसानों के लिए इन फसलों की बुवाई के काम के लिए हैप्पी सीडर मशीन काफी लाभकारी साबित हो सकती है। हाल ही में हैप्पी सीडर कृषि यंत्र के लिए मांग के अनुसार किसानों से आवेदन मांगे गए हैं। राज्य के इच्छुक किसान कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदन करके सरकार से मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठाकर हैप्पी सीडर की खरीद कर सकते हैं।
ये है हैप्पी सीडर मशीन
(Krishi Yantra Anudan Yojana) हैप्पी सीडर मशीन यह किसानों व खेती बाड़ी से संबंधित है। जिसकी सहायता से किसान भाई बिना खेत की जुताई किए सीधे बुवाई कर सकते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि खेत की तैयारी में लगने वाले समय की बचत की जा सकती है।
हैप्पी सीडर की सहायता से किसान पराली प्रबंधन के साथ ही खेत में अधिक फसलों की बुवाई भी कर सकते हैं। मतलब, एक साथ दो काम, यह मशीन करती है जिससे अन्नदाताओं को पराली की समस्या से तो छुटकारा मिलता है, इसके साथ ही बुवाई का काम भी बहुत आसान तरीके से पूरा हो जाता है। लगा रोटर फसल अवशेषों यानी पराली को खेत में दबाने का काम करता है तो जीरो टिल ड्रिल बुवाई का काम करती है।
अधिकतम 50 प्रतिशत या 78,000 रुपए तक की सब्सिडी
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना के अतंर्गत सब–मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाइजेशन (SMAM) अंडर आर.के.वी.वाय कैफेटेरिया योजना के तहत हैप्पी सीडर कृषि यंत्र पर सब्सिडी दी जा रही है। इसमें किसानों को 9 से 11 टाइन तक के हैप्पी सीडर पर सब्सिडी जाती है।
योजना के अंतर्गत महिला व पुरुष वर्ग, जाति वर्ग और जोत श्रेणी के अनुसार किसानों को अलग–अलग सब्सिडी दी जाती है। इसमें किसानों को हैप्पी सीडर कृषि यंत्र पर अधिकतम 50 प्रतिशत या 78,000 रुपए तक की सब्सिडी किसानों को मिल सकती है।
किसानों को 4500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट यानी डीडी देना होगा
मप्र के किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए निर्धारित धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट देना हाेता है ताकि वही किसान आवेदन करें जो वास्तविकता में कृषि यंत्र लेना चाहता है। इच्छुक किसान निर्धारित धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हैप्पी सीडर कृषि यंत्र के लिए किसानों को 4500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट यानी डीडी देना होगा।
जिला कृषि यंत्री से लें योजना की जानकारी
डिमांड ड्राफ्ट किसान को अपने जिले के कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा और इसे स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा। किसानों को यह डिमांड ड्राफ्ट स्वयं के खाते से बनवाना होगा। पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा। आप इस लिंक https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf की सहायता से अपने जिले के कृषि यंत्री की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।