MP News: दुकान के CHANGING ROOM में कैमरे से महिलाओं के VIDEO बनाकर दोस्तों को भेजे
MP News, Women's Obscene Videos Made, Shop Changing Room Camera

MP News: उज्ज्वल प्रदेश, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक गांव में स्थित कपड़े की दुकान (Shop) में लगाए गए चेंजिंग रूम (Changing Room) में कैमरा (Camera) लगाकर महिलाओं के वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। यह खुराफात दुकानदार का नाबालिग पुत्र काफी समय से अंजाम दे रहा था। उसने चेंजिंग रूम में कैमरा छिपाकर लगाया था।
इसके जरिए वह चेंजिंग रूम में कपड़े ट्राय करने वाली महिलाओं (Women’s) के वीडियो (Obscene Videos) बनाए (Made) जाते थे, जिन्हें दुकानदार का पुत्र अपने दोस्तों के बीच साझा किया करता था। कुछ वीडियो वायरल हुए तो महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित नाबालिग के साथ ही उसके दुकानदार पिता के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज कर ली है।
चेंजिंग रूम से मिला कैमरा
मामला शहडोल जिले के बाणसागर देवलोंद थाना क्षेत्र के बुड़वा गांव का है। यहां बस स्टैंड के पास संचालित नारायणदीन गुप्ता की कपड़े की दुकान पर छापेमारी में पुलिस ने चेंजिंग रूम के अंदर कैमरा बरामद कर लिया। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि दुकान दोनों पिता-पुत्र चलाते हैं, लेकिन चेंजिंग रूम में कैमरा दुकानदार के नाबालिग पुत्र ने लगाया था।
दोस्तों को भेजे वीडियो
इस कैमरे की सहायता से बनने वाले महिलाओं वीडियो को वह कई दोस्तों को साझा करता था। पुलिस अब आरोपित पिता-पुत्र दोनों की गिरफ्तारी करेगी। जांच और पूछताछ से यह भी पता लगाया जाएगा कि चेंजिंग रूम में कितने समय से कैमरा लगाया गया था और अब तक कितनी महिलाओं के वीडियो बनाकर वायरल किए गए।