MP News: मध्यप्रदेश द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा में जारी किया गया, क्यू आर कोड

MP News: प्रदेश के मूक-बधिर दिव्यांगजन अब अपनी बात साइन लैंग्वेज से शासकीय कार्यालयों, पुलिस थानों, न्यायालयों में आसानी से समझा सकेंगे.

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के मूक-बधिर दिव्यांगजन अब अपनी बात साइन लैंग्वेज से शासकीय कार्यालयों, पुलिस थानों, न्यायालयों में आसानी से समझा सकेंगे। इसके लिए सामाजिक न्याय दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा भारतीय सांकेतिक भाषा में साइन लैंग्वेज पर आधारित एक क्यू आर कोड जारी किया गया है। इसके माध्यम से डेप्थ कैन फाउंडेशन प्रत्येक मूक-बधिर आवेदक को एक साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी। जो उनकी बात संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को सामान्य भाषा में समझ। सकेंगे। आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन-कल्याण डॉ. आर.आर. भोंसले ने साइन-लैंग्वेज क्यूआर कोड का विमोचन किया।

आयुक्त श्री भौंसले ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एक्सेसिबल इंडिया प्रोग्राम के तहत समाज में दिव्यांगों को आसान माहौल उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सभी कार्यालय में व्यक्तियों के लिए क्यूआर कोड तैयार कराया गया है।

डेप्थ कैन फाउंडेशन साइनेबल कंपनी के माध्यम से यह सुविधा उपलब्ध कराएगी। “डेप्थ कैन फाउंडेशन” की फाउंडर एसोसिएट सुश्री प्रीति ने बताया के साइन लेवल कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले लाइव इंटर प्रिटेशन आरसीआई (रिहेल्विेशन कौसिल ऑफ इंडिया) से रजिस्टर्ड व्यक्ति होंगे। जिनके द्वारा किए गए इंटरप्रिटेशन को न्यायिक प्रक्रिया में भी मान्यता दी जाएगी। रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा तैयार किए गए इंटरप्रेटर के लिए सुविधा शुल्क राशि सामाजिक न्याय विभाग मध्यप्रदेश शासन एक साथ उपलब्ध कराएगी दी गई है। दिव्यांगों को यह सुविधा नि:शुल्क प्राप्त होगी।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button