MP News: राजस्थान से चार युवकों को छुड़ाया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

MP News: राजस्थान घूमने जा रहे चार युवकों का रास्ते में अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने जब उनकी रिहाई के लिए फिरौती मांगी तो युवकों के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

MP News: उज्जवल प्रदेश, छतरपुर. राजस्थान घूमने जा रहे चार युवकों का रास्ते में अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने जब उनकी रिहाई के लिए फिरौती मांगी तो युवकों के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने युवकों को छुड़ाया और राजस्थान से चारों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि नौगांव निवासी सुरेश सोनी का भाई रमेश अपने दोस्तों राजकुमार सोनी, अनिल राजपूत और ओम शुक्ला के साथ राजस्थान जा रहा था। अपहरणकर्ताओं ने युवकों की रिहाई के लिए पांच-पांच लाख रुपये मांगे और धमकी दी कि अगर उनका परिवार फिरौती नहीं देगा तो वे उन्हें जान से मार देंगे।

अपहृत युवकों के परिजनों की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने मामले की जांच और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की है।

रणनीति के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए क्यूआर कोड और यूपीआई कोड पर कुछ पैसे भेजे गए। इसके बाद पुलिस को कुछ तकनीकी साक्ष्य हाथ लगे, जिसके आधार पर पुलिस भजेड़ा गांव पहुंची, जहां अपहृत युवकों को एक सुनसान मकान में रखा गया था।

घर पहुंचते ही पुलिस ने रमेश, राजकुमार, अनिल और ओम शुक्ला को छुड़ाया। इसके बाद मोहन सिंह, मुसद्दी सिंह, जाफर खान और जगदीश प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के कब्जे से 1.75 लाख रुपये और अपहृत युवकों से छीने गए तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button