MP News: Gwalior के SPA सेंटर में 3 हजार में तय होती थी लड़की

MP News: ग्वालियर के थाटीपुर में रेड माउंटेन नामक स्पा सेंटर में देह व्यापार का गंदा खेल चल रहा था। तीन हजार रुपए (1500 रुपए मैनेजर + 1500 रुपए युवती ) में लड़कियों की डील होती थी।

MP News: उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. ग्वालियर (Gwalior) के थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित गोविंदपुरी रोड पर रेड माउंटेन नामक स्पा सेंटर (SPA Center) में देह व्यापार का गंदा खेल चल रहा था। शिकायत पर पुलिस ने छापा मार भारी मात्रा में कई आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं।

ग्वालियर पुलिस को स्पा सेंटर पर छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में शक्ति वर्धक गोलियां और कई तरह की आपत्तिजनक सामग्री मिली हैं। बताया गया कि इस स्पा सेंटर पर लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। इसकी जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने सेंटर को सील कर दिया है और संचालकों से पूछताछ जारी है।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जाएगा और इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि पांचों युवतियों में चार ग्वालियर के अलग अलग इलाके की है और एक बड़वानी की है। वहीं पकड़े गए मैनेजर विक्रम शर्मा तथा कस्टमर अमित भदौरिया,सूरज चावड़िया को हिरासत में ले लिया है।

अमित एक अस्पताल में कर्मचारी है,जबकि सूरज भी सफाई कर्मचारी है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस स्पा सेंटर का मालिक विवेक उर्फ दीपक तोमर है। अब पुलिस की एक टीम मालिक की तलाश में जुट गई है और उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस को मैनेजर से पूछताछ में पता चला है कि स्पा सेंटर पर एंट्री फीस एक हजार रुपए तय (Fixed) है। जब कस्टमर युवती (Girl) की मांग करता था तो उससे दो हजार रुपए और लिए जाते थे।

तीन हजार रुपए की फीस (Rate) में लड़कियों की डील होती थी, जिसमें 1500 रुपए मैनेजर लेता था और 1500 रुपए उस युवती को मिलते थे जिसकी डील हुई है। इस मामले में एएसपी कृष्ण लालचंदानी का कहना है कि पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की है। यहां अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं।काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button