MP News: आदित्य सूत्रकार ने विद्यार्थी विज्ञान मंथन में प्राप्त किया प्रवीण्य स्थान

MP News: उज्जवल प्रदेश डेस्क, भोपाल. विद्यार्थी विज्ञान मंथन (VVM) कक्षा VI से XI तक के स्कूली छात्रों के लिए भारत की सबसे बड़ी विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा है। इसका उद्देश्य छात्र समुदाय से वैज्ञानिक अभिरुचि वाले प्रतिभाशाली लोगों की पहचान करना है।

विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा में जिला अशोकनगर से आदित्य सूत्रकार ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है आदित्य सूत्रकार मध्यम वर्गीय परिवार से होने के बाद भी आवश्यक संसाधनों के अभाव में भी विद्या अर्जन करने में कहीं से कहीं तक पीछे नहीं हैं वह बहुत ही प्रतिभावान छात्र हैं जिनके पिता महेंद्र सूत्रकर तृतीय श्रेणी शासकीय कर्मचारी हैं। आदित्य ने अपने अध्ययन काल के दौरान अपनी प्रतिभा से कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया है आदित्य की लगन मेहनत से वह इस वर्ष विज्ञान मंथन परीक्षा में अशोकनगर जिले में प्रथम स्थान पर रहे हैं। आदित्य के पिता महेंद्र का कहना है हम अपने बेटे की परत दर परत सफलता से प्रसन्न हैं एवं उसकी सफलता के लिए हम आखिरी दम तक प्रयास करेंगे।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button