MP News: राजपुर में अज्ञात वन्यजीव से पांचवीं मौत, टूटा ग्रामीणों का सब्र, स्टेट हाईवे किया जाम

MP News: मामला मीडिया में आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया और इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग व राजस्व विभाग अपने-अपने स्तर पर जांच में जुटा है। वहीं एहतियात के तौर पर घायल ग्रामीणों की निगरानी की जा रही है। गांव में दहशत का माहौल है तो प्रशासन की जांच जारी है। वहीं वन्यजीव की गुत्थी अब तक सुलझी रही है।

MP News: उज्जवल प्रदेश, बड़वानी. जिले के राजपुर विकासखंड के ग्राम लिंबई में अज्ञात वन्य प्राणी के चलते पांच लोगों की मौत व दो गायों की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा हैं। गांव के लोगों ने सोमवार सुबह पैदल ही राजपुर की ओर रूख किया। राजपुर पहुंचकर वन परिक्षेत्र कार्यालय में अधिकारियों से चर्चा की, लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और खंडवा-बड़ौदा स्टेट हाईवे पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। उक्त घटनाक्रम की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मंच गया।

मौके पर पुलिस बल तैनात हो गया। स्टेट हाईवे जाम करने की सूचना पर मुख्यालय से कलेक्टर गुंचा सनोबर व एसपी जगदीश डावर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की।

दरअसल, 5 मई की तड़के घर के बाहर सो रहे 18 लोगों को अज्ञात जानवर ने काटा था। इसमें करीब 24 दिन के दौरान उपचाररत दो महिलाओं और दो पुरुषों की मृत्यु हो गई है। वहीं पांचवें व्यक्ति ने रविवार को दम तोड़ दिया। हमले के बाद जहां गांव में दहशत व्याप्त है। वहीं इसके मुआवजे को लेकर राजपुर आए ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद चार लोगों की मौत का मामला उजागर हुआ था।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार… More »

Related Articles

Back to top button