MP News : ग्राम गुनगा मे आयुष मेगा शिविर का आयोजन

MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. संचालनालय आयुष विभाग मध्य प्रदेश के निर्देश के परिपालन मे डॉ. अंतिम नलवाया जिला आयुष अधिकारी भोपाल के मार्गदर्शन से राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ सेवा प्रदाय गतिविधि के तहत बैरसिया विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर ग्राम गुनगा मे विशाल निशुल्क आयुष मेगा शिबिर का आयोजन किया गया।

शिविर मे आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपेथिक चिकित्सा विधाओं मे पारंगत चिकित्सकों द्वारा उपस्थित रोगियों को विभिन्न रोगों चिकित्सा परामर्श दिया गया। आयुर्वेद चिकित्सा विधा मे पारंगत प्रख्यात चिकित्सक डॉ. तरुणा गुप्ता, डॉ. नीतू मोगियां, डॉ. नीतू वाचपेयी एवं डॉ. ललिता जामरे द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया गया। यूनानी चिकित्सा विधा मे पारंगत प्रख्यात चिकित्सक डॉ. मेहमूद खान एवं डॉ. सबा बेगम खान द्वारा यूनानी चिकित्सा परामर्श दिया गया एवं होम्योपेथिक चिकित्सा विधा मे पारंगत प्रख्यात चिकित्सक डॉ. शालनी गुप्ता द्वारा होम्योपेथिक चिकित्सा परामर्श दिया गया।

शिविर मे उपस्थित लगभग 430 हितग्राहियों को निशुल्क उचित चिकित्सा परामर्श देकर विभिन्न रोंगों की औषधियाँ भी निशुल्क वितरित की गई । श्रीमती प्यारी बाई झारिया, निशा खड़िया एवं पप्पू नझेले द्वारा औषधि वितरण कार्य किया गया। कंपाउंडर आशुतोष पटेरिया एवं उवेश खान द्वारा शिविर मे उपस्थित हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। शिविर मे उपस्थित हितग्राहियों को प्रख्यात योग प्रशिक्षक यूनिस खान एवं विवेक भार्गव द्वारा योग अभ्यास का प्रदर्शन कर योग चिकित्सा की जानकारी दी गई। डॉ. विनीत भार्गव एवं आरती पाल द्वारा वैध आपके द्वार योजना अंतर्गत आयुष क्योर एप का प्रसार प्रचार किया गया एवं देवारण्य योजना अंतर्गत औषधि पौधों का वितरण किया गया। निशुल्क आयुष मेगा शिविर मे पर्यावरण जीवन शैली की आयुर्वेद आधारित दिनचर्या ऋतूचर्या के बारे में जानकारी दी गई। निशुल्क आयुष मेगा शिविर की व्यवस्था सुदेश जानपुरे, विजय धुरिया एवं लल्लू सिंह द्वारा की गई।

इससे पूर्व निशुल्क आयुष मेले का शुभारम्भ आमंत्रित मुख्य अतिथि संतोष लोधी सरपंच ग्राम पंचायत गुनगा, नेतराम जनपद सदस्य गुनगा, नरेन्द्र गुप्ता पंच ग्राम पंचायत गुनगा एवं रायसिंह कुशवाह बरिष्ठ नागरिक द्वारा आयुर्वेद के जनक अमृत कलश प्रदाता भगबान धन्वंतरि जी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई इस ग्राम बड़ी संख्या मे ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी आयुष कंपाउंडर संदीप जैन द्वारा दी गई।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button