MP News : सिंधिया की घातक बल्लेबाजी, मंडल उपाध्यक्ष घायल,मंत्री ने कराया इलाज

MP News : सिंधिया ने इटौरा बाईपास में नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में क्रिकेट खेलने उतर आए।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, रीवा. रीवा के चोरहटा में हवाई अड्डे की आधारशिला आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इटौरा बाईपास में नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण किया। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में क्रिकेट खेलने उतर आए। उन्होंने ऐसी बैटिंग की कि उनके बल्ले से निकली गेंद एक भाजपा नेता के सिर में लगी और उन्हें गंभीर चोट आई है। भाजपा नेता को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रीवा में हवाई अड्डे के शिलान्यास के बाद नवनिर्मित स्टेडियम का लोकार्पण करने गए थे। लोकार्पण के बाद उन्होंने क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की। मैदान में पहुंचकर जैसे ही उन्होंने बल्ला घुमाया, वहां फील्डिंग कर रहे भाजपा के दीनदयाल मंडल उपाध्यक्ष विकास मिश्रा के सिर में गेंद लग गई।

इसके बाद आनन-फानन में सिंधिया ने खुद ही उन्हें उठाया। उनके सिर में लगी चोट को स्वयं देखने लगे। आसपास खड़े लोगों की सहायता से तत्काल घायल बीजेपी नेता को अस्पताल पहुंचाया गया।

विकास मिश्रा को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। घायल बीजेपी नेता से मिलने खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ला और कई जनप्रतिनिधि पहुंचे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button