MP News : CM डैशबोर्ड होगा सभी जिलों से कनेक्ट, पैरामीटर भी बढ़ेगें

Latest MP News : प्रदेश का सीएम डैशबोर्ड अब सभी जिलों के डैशबोर्ड से भी कनेक्ट होगा। इसके लिए जिलों में डैशबोर्ड बनाए जाएंगे जिसमें जिले के विकास की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश का सीएम डैशबोर्ड अब सभी जिलों के डैशबोर्ड से भी कनेक्ट होगा। इसके लिए जिलों में डैशबोर्ड बनाए जाएंगे जिसमें जिले के विकास की पूरी जानकारी मौजूद रहेगी। इसके साथ ही सीएम डैश बोर्ड को संयुक्त राष्ट्र संघ के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी) से भी जोड़ा जाएगा जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 17 बिन्दुओं की जानकारी उपलब्ध रहेगी। आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए डैशबोर्ड में सभी सेक्टर के पैरामीटर बढ़ाने और अधिक से अधिक जानकारी तैयार करने का काम भी इसमें किया जाएगा।

देश में अरुणाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सीएम डैशबोर्ड को और व्यापक बनाने के लिए काम शुरू किया गया है। नीति आयोग की मंशा के मुताबिक सबसे पहले सतत विकास लक्ष्य के 17 बिन्दुओं को इसमें शामिल किया जाएगा। नीति आयोग इसकी रैंकिंग भी करता है। इसके साथ ही दूसरा बड़ा बदलाव जिलों में डैशबोर्ड बनाकर उन्हें सीएम डैशबोर्ड से कनेक्ट करने को लेकर होने वाला है।

बताया जाता है कि कुछ जिलों ने अपने स्तर पर डिस्ट्रिक्ट डैशबोर्ड बनाए हैं उसी तर्ज पर सभी जिलों में डैशबोर्ड बनाकर उन्हें सीएम डैशबोर्ड से कनेक्ट कराया जाएगा। इस डैशबोर्ड में सेक्टरवाइज और इंडेक्सिंग की व्यवस्था को और व्यवस्थित करने के लिए भी प्लानिंग की जा रही है और इसमें पैरामीटर बढ़ाने पर मंथन किया जा रहा है।

डेटा क्वालिटी के अपडेशन पर जोर

मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के एमडी अभिजीत अग्रवाल के अनुसार सीएम डैशबोर्ड को सभी राज्यों से बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए डेटा क्वालिटी के अपडेशन और डेटा आनलाइन करने पर जोर दे रहे हैं। साथ ही सेक्टर वार पैरामीटर बढ़ाकर जानकारी संकलन को भी मजबूती देने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही वल्लभ भवन के सिचुएशन रूम से भी इसे कनेक्ट करने की प्लानिंग पर काम हो रहा है।

गुजरात के भी बिन्दुओं को किया शामिल

एमपी सीएम डैशबोर्ड को गुजरात सीएम डैशबोर्ड के आधार पर भी और बेहतर बनाए जाने का काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत अब तक राज्य शासन की प्रमुख योजनाओं एवं उनके की इंडिकेटर्स का चिन्हांकन कर डैशबोर्ड तैयार कर सीएम डैशबोर्ड से लाइव कर दिए गए हैं। डैशबोर्ड को प्रगति पोर्टल से इंटीग्रेट राज्य शासन की प्रमुख परियोजनाओं एवं उनके लक्ष्य तथा प्रगति को डैशबोर्ड पर दशार्या गया है।

लोक सेवा गारंटी अंतर्गत नागरिक सेवाओं की प्रगति के मॉनिटरिंग हेतु डैशबोर्ड तैयार कर सीएम डैशबोर्ड पर लाइव किया गया है। विभागीय समीक्षा बैठकों के कार्यवाही बिंदु एवं अनुपालन की जानकारी डैशबोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित की गई है। साथ ही सामयिक विषय गेहंू उपार्जन, गेहंू निर्यात, अमृत सरोवर आदि जानकारी डैशबोर्ड के माध्यम से प्रदर्शित की गई है।

गोवा और महाराष्ट्र के अफसरों ने जानी वर्किंग

एमपी के सीएम डैशबोर्ड की कार्यप्रणाली का अध्ययन करने के लिए पिछले माह गोवा के अफसरों की टीम आई थी। इसके अलावा महाराष्ट्र के अफसरों ने भी एमपी के डैशबोर्ड का प्रजेंटेशन वीसी के जरिये देखा है। इसके अलावा अन्य राज्यों के भी अच्छे नवाचार देखकर उसमें जोड़ने की प्लानिंग पर काम किया जा रहा है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button