MP News : सीएम शिवराज ने बांटे भू-आवासीय योजना के पट्टे

Latest MP News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रतलाम में महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे है। वे यहां लाड़ली बहना सम्मेलन में एक हजार 374 करोड़ की लागत के विकास कार्यो की सौगातें देंगे।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रतलाम में महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे है। वे यहां लाड़ली बहना सम्मेलन में एक हजार 374 करोड़ की लागत के विकास कार्यो की सौगातें देंगे। वे लाड़ली बहना योजना को लेकर भी बहनों से चर्चा करेंगे। यहां वे मुख्यमंत्री भू आवासीय अधिकार पत्रों और विभिन्न योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी करेंगे।

मुख्यमंत्री स्थानीय पोलो ग्राउुड पर महिला सम्मेलन में बहनों से चर्चा भी करेंगे और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को उनके हितलाभों का वितरण भी करेंगे। वे यहां कार्यक्रम स्थल पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। अंबेडकर भवन में लाड़ली बहना योजना के पंजीयन केन्द्र पहुंचकर वे पंजीयन की कार्यवाही का अवलोकन भी करेंगे।

दोपहर बाद होटल श्री जी पैलेस में मुख्यमंत्री रतलाम में प्रबुद्धजनों और गणमान्य नागरिकों से भी चर्चा करेंगे। यहां वे स्वास्थ्य शिक्षा, विधि, उद्योग, खेल, कृषि सहित विभिन्न विषयों पर सामाजिक संगठनों, संस्थाओं से जुड़े चार सौ से अधिक प्रबुंद्धजनों से चर्चा करेंगे। वे उन्हें प्रदेश की विकास गतिविधियों से अवगत कराएंगे और प्रदेश के विकास पर सुझाव भी प्राप्त करेंगे। विशेषज्ञ यहां विकासात्मक गतिविधियों को लेकर प्रस्तुतिकरण भी देंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button