MP News : CM शिवराज सिंह चुनाव ने पहले निकलेंगे जन आशीर्वाद यात्रा पर

Latest MP News : प्रदेश के सभी जिलों में लाड़ली बहना सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे। उनकी यह यात्रा अगस्त माह से शुरू होने की तैयारी है जिसको लेकर प्लानिंग शुरू हो गई है।

Latest MP News : उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश के सभी जिलों में लाड़ली बहना सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे। उनकी यह यात्रा अगस्त माह से शुरू होने की तैयारी है जिसको लेकर प्लानिंग शुरू हो गई है। इसके लिए पिछले चुनावों की तरह जन आशिर्वाद रथ तैयार होगा और पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों के आधार पर सीएम चौहान गांव-गांव पहुंचेंगे और लोगों को सरकार के काम और योजनाओं की जानकारी देंगे।

सीएम चौहान का जन आशिर्वाद रथ निकालने के लिए प्रदेश की कोर कमेटी ने सहमति दे दी है। इसके बाद प्रदेश संगठन के नेताओं ने इसके लिए कवायद शुरू कर पिछली जन आशिर्वाद यात्राओं के रोडमैप की पड़ताल शुरू कर दी है। इस रोडमैप के आधार पर संशोधन के साथ सीएम की आशिर्वाद रथ यात्रा का रूट चार्ट तैयार किया जाएगा।

सूत्र बतातें है कि यह रथयात्रा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर समाप्त होगी और इसी दिन राजधानी के जम्बूरी मैदान में कार्यकर्ताओं का महाकुंभ 25 सितम्बर को होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य केंद्रीय नेताओं को आमंत्रित किए जाने पर सहमति बन चुकी है। रथयात्रा के समापन की तारीख स्पष्ट होने के बाद अब संगठन रथयात्रा शुरू करने के लिए समय और मुहूर्त की जानकारी जुटाएगा। इसके बाद राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश संगठन के नेताओं की मौजूदगी में यह यात्रा शुरू होगी।

रेल, टेल के साथ रोजगार और विकास की गाथा

जन आशिर्वाद यात्रा के दौरान प्रदेश में रेल सुविधाओं में विस्तार के साथ सड़कों के विस्तार व टेलिकम्यूनिकेशन सेक्टर में आए बदलाव और रोजगार तथा विकास गाथाओं की सूची तैयार कर उसे जनता को बताया जाएगा। इसके लिए सरकार और बीजेपी संगठन 2003 के पहले की स्थितियों को भी आकलित रूप में जनता को बताने का काम करेगा ताकि नई पीढ़ी को दिग्विजय सरकार और कांग्रेस की खामियों से अवगत कराया जा सके। महिलाओं, बच्चों के लिए प्रदेश में संचालित योजनाओं को भी फोकस कर बताया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में पिछले तीन सालों में किए गए बदलाव से भी अवगत कराने की प्लानिंग है।

यात्रा में संगठन कार्यक्रमों पर भी नजर

यात्रा के लिए तैयार किए जाने वाले रोडमैप में संगठनात्मक कार्यक्रमों को भी ध्यान में रखा जाएगा। अब तक संगठन के कार्यक्रमों का जो संभावित रोडमैप तय हुआ है उसके अनुसार 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100 वां एपीसोड हर बूथ पर 100 कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सुना जाएगा। इसके सात ही प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर 15 मई से 15 जून तक प्रदेश में कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button