MP News: ग्राम पंचायत बगरोदा के अंतर्गत ग्राम सेमरी में संपर्क अभियान
MP News: उज्जवल प्रदेश डेस्क, भोपाल. भारतीय मजदूर संघ की 70वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में समूचे देश में एक साथ कर्मचारी संपर्क अभियान के तहत मध्य राज्य कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न विद्यालयों में कर्मचारीयों से भेंट कर संवाद किया गया।
शासकीय प्राथमिक शाला सेमरी ग्राम पंचायत बगरोदा में शिक्षकों एवं कर्मचारियों से संपर्क कर गूगल फॉर्म भरने की अपील की गई। सेमरी में प्राथमिक शाला की व्यवस्थाओं को देखकर मध्य राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा भरीभूरी प्रशंसा की गई। ग्राम सरपंच हरिनारायण पटेल द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
एक समारोह स्वरूप सभा का आयोजन किया गया तत्पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों सहित समस्त कर्मचारियों ने स्नेह भोज किया।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव, महामंत्री जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, संयोजक जितेंद्र शाक्य, संयोजक संदीप जैन, विजय रैकवार, मुरारीलाल सोनी, राकेश पटेल, उपेन्द्र कौशल, राजेश साहू, द्वारका पटेल सहित दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।