MP News: छात्रों की प्रोफाइल अपडेट नहीं होने से उनके खातों में नहीं पहुंच रही स्कॉलरशिप

Latest MP News: मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के प्रोफाइल अपडेट नहीं होने के कारण लाखों विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति उनके बैंक खातों में नहीं पहुंच पाई है। प्रदेश में एक करोड़ 39 लाख विद्यार्थी के प्रोफाइल है।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के प्रोफाइल अपडेट नहीं होने के कारण लाखों विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति उनके बैंक खातों में नहीं पहुंच पाई है। प्रदेश में एक करोड़ 39 लाख विद्यार्थी के प्रोफाइल है इनमें से अभी केवल 69 लाख 65 हजार विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति मिल पाई है।

समेकित योजना के अंतर्गत वर्ष 22-23 में शिक्षा पोर्टल पर कक्षा एक से बारह तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेट किया जा रहा है। इनमें से पात्र 70 लाख 33 हजार विद्यार्थियों में से केवल 69 लाख 65 हजार विद्यार्थियों की ही छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। लगातार निर्देश दिए जाने के बाद भी मैदानी अफसर प्रोफाइल समय पर अपडेट नहीं कर रहे है। जिसके कारण विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है। मंदसौर, भिंड, डिंडौरी, बड़वानी में प्रोफाइल अपडेशन के पांच हजार से अधिक औश्र रीवा, खरगौन, मुरैना, अलीराजपुर, बुरहानपुर, दतिया, देवास, मंडला, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, झाबुआ, धार, शाजापुर में दो हजार से अधिक प्रोफाइल अपडेट नहीं हो पाई है।

ALSO READ: कर्नाटक में PM के तूफानी प्रचार से बीजेपी को जीत की उम्मीद, बैकफुट पर कांग्रेस

शहडोल , अलीराजपुर, दतिया, मंडला, गुना, झाबुआ, धार, मंदसौर, डिंडौरी, भिंड और बड़वानी में दो हजार से अधिक छात्रवृत्ति स्वीकृति हीं नहीं हो पाई है। इसको लेकर आयुक्त लोक शिक्षण ने नाराजगी जाहिर की है। सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को शत प्रतिशत विद्यार्थियों के प्रोफाइल अपडेशन और पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति स्वीकृति 3 दिन में अनिवार्यत: पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

असफल भुगतान वाले 7 लाख में से सिर्फ 4.48 लाख खाते अपडेट

जिन विद्यार्थियों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति नहीं पहुंची है ऐसे सात लाख विद्यार्थियों में से केवल 4 लाख 48 हजार विद्यार्थियों के खाते अपडेट किए गए है। सीधी, खरगौन, रायसेन, कटनी, छतरपुर, दमोह, मुरैना, विदिशा, उज्जैन, सागर, टीकमगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर, जबलपुर, बड़वानी, सतना, भिंड, भोपाल, रीवा, धार, इंदौर में पांच हजार से अधिक लंबित विद्यार्थियों के बैंक खाते अपडेट होना शेष है। सभी को आगामी तीन दिनों में असफल भुगतान वाले शत प्रतिशत विद्यर्थियों के बैंक खते शिक्षा पोर्टल पर अनिवार्यत:अपडेट और संशोधित किये जाने हेतु निर्देशित किया है।

MP Breaking: अब FDR तकनीक से बनेंगी प्रदेश में क्वालिटी सड़कें, लागत भी होगी आधी

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button