MP News: शिक्षकों की 70 हजार खाली पोस्ट पर Guest Teachers की होगी भर्ती

MP News: सरकारी स्कूलों में पांच साल चली भर्ती प्रक्रिया के बाद भी शिक्षकों के करीब 70 हजार पद खाली हैं। इनकी जगह अब वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अतिथि शिक्षक रखे जाएंगे।

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पांच साल चली शिक्षकों (Teachers) की भर्ती प्रक्रिया के बाद भी करीब 70 हजार (70000) पद (Posts) खाली (Vacant) हैं। इन रिक्त पदों की जगह अब वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अतिथि शिक्षक (Guest Teachers) रखे (Recruited) जाएंगे। पूरी प्रक्रिया आनलाइन होगी। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने इस बारे में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित करने के लिए एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर रिक्तियों की स्थिति प्राचार्य द्वारा दर्ज की जाएगी। इसमें यह अवश्य देखा जाएगा कि जो शिक्षक उपलब्ध हैं, उनके द्वारा अध्यापन कराने के बाद कितने अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता है। इसके लिए आवेदन 30 जून से दो जुलाई तक लिए जाएंगे। प्राचार्य इसका प्रमाणीकरण तीन जुलाई तक करेंगे।

ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया

अतिथि शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति देनी होगी। पोर्टल पर खाली पदों की जानकारी पांच जुलाई तक प्रदर्शित की जाएगी। आवेदन पांच जुलाई से सात जुलाई तक बुलाए जाएंगे। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। अतिथि शिक्षक की सेवाएं पूर्णत: अस्थायी है। विद्यालय में नियमित शिक्षक की उपलब्धता होने पर अतिथि शिक्षक की सेवाएं स्वत: ही समाप्त हो जाएगी। इसके पहले शाला प्रभारी उनकी शैक्षणिक, व्यवसायिक, शिक्षक पात्रता परीक्षा की जानकारी का परीक्षण कर पोर्टल पर प्रमाणित करेंगे।

पांच से सात जुलाई तक आवेदन

जो पद खाली रह जाते हैं, उनके लिए पांच जुलाई से सात जुलाई तक आवेदन मांगें जाएंगे । मेरिट क्रम में शाला का आवंटन का काम नौ जुलाई तक किया जाएगा। उन्हें 10 से 12 जुलाई के बीच उपस्थित होना होगा। किसी भी अतिथि शिक्षक को ऑफलाइन आमंत्रित नहीं किया जाएगा। नियमित शिक्षक की उपलब्धता होने पर अतिथि शिक्षक की सेवाएं स्वतः ही समाप्त हो जाएगी।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button