MP News: सायकल वितरण योजना में कहीं लेने वाले नहीं तो कहीं नहीं पहुंच रही सायकलें!

Latest MP News: प्रदेश में स्कूली बच्चों को सायकल वितरण योजना में जमकर लेतलाली हो रही है। कहीं ट्रक आकर खड़े है और दो-दो दिन से इनसे सायकल लेने वाला कोई नहीं है तो कहीं सायकल ही नहीं पहुुंच पाई है और सीएम हेल्पलाईन तक शिकायतें हो रही है।

Latest MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. प्रदेश में स्कूली बच्चों को सायकल वितरण योजना में जमकर लेतलाली हो रही है। कहीं ट्रक आकर खड़े है और दो-दो दिन से इनसे सायकल लेने वाला कोई नहीं है तो कहीं सायकल ही नहीं पहुुंच पाई है और सीएम हेल्पलाईन तक शिकायतें हो रही है। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव और लोक शिक्षण संचालक ने नाराजगी जाहिर की है।

जिलों से सायकल वितरण की जानकारी अपडेट ही नहीं की जा रही है। कक्षा छटवी हेतु प्राप्त सायकलों की जानकारी भोपाल, मंडला, सीधी, होशंगाबाद और कक्षा नौवी हेतु सायकल की जानकारी अलीराजपुर से 23 प्रतिशत, भिंड से 17 प्रतिशत, गुना और सीधी से भी कम जानकारी प्राप्त है। सभी जिलों को कहा गया है कि दो दिनों में जानकारी भेजें।

जिलों में प्राप्त सायकलों की प्राप्ति चेसिस नंबर सहित पोर्टल पर अंकित करने को कहा गया है। सभी जिलों को कहा गया है कि पोर्टल पर सायकल प्राप्ति और वितरण की जानकारी पोर्टल पर अंकित नहीं किए जाने पर संचालक लोक शिक्षण ने नराजगी जताई है।

कहीं छात्रों से ज्यादा सायकलें तो कहीं कम

आगर, सुसनेर और नलखेड़ा में वर्ष 23-24 के लिए सायकिल प्राप्त नहीं हुई है। खरगौन जिले के बड़वाह, भगवानपुरा विकासखंड बजट उपलब्धता के अभाव में छूट गए है। सतना जिले के तीन ब्लाक छूट गए है। रायसेन जिले को एक भी सायकल नहीं मिली है।

ALSO READ: अब FDR तकनीक से बनेंगी प्रदेश में क्वालिटी सड़कें, लागत भी होगी आधी

सायकल वितरण की जानकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं होने से कहीं छात्रों के मान से ज्यादा सायकल पहुंच रही है उन्हें वापस किया जाना है और जहां संख्या के मान से कम सायकल प्राप्त है उनका समायोजन नहीं हो पा रहा है। इससे छात्रों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस पर संचालक ने नाराजगी जताई है। संचालक ने गूगल शीट और पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिए है।

अशोकनगर में नहीं मिली सायकल, नर्मदापुरम में गफलत की स्थिति

अशोकनगर के दो विकासखंडों में सायकल नहीं मिली है। चंदेरी और ईसागढ़ में शिकायत सीएम हेल्पलाईन तक पहुंच गई है। 37 जिलों से सायकल रिपेयर की जानकारी नहीं आई है। जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित शाला एवं वास्तविक सायकल वंटन हेतु शाला अर्चनापुरा और रीछी के नाम से गफलत हो रही है। इसमे पूर्ण प्रकरण एकल नस्ती के माध्यम से संचालनालय को निराकरण हेतु भेजने को कहा गया है।

पहले से रखी सायकिलें हो रही रिपेयर

अभी तक 62 हजार सायकिलों की मरम्मत की जा चुकी है चार हजार सायकलों की मरम्म्त होना बाकी है। सभी को कहा गया है कि केवल सर्विसिंग कराकर ही सायकल न दी जाए आवश्यक रिपेयरिंग भी कराई जाए ताकि आॅडिट आपत्ति न आए। 38 जिलों से रिपेयर का पैसा आया है।

ALSO READ: छात्रों की प्रोफाइल अपडेट नहीं होने से उनके खातों में नहीं पहुंच रही स्कॉलरशिप

बाकी बचे जिलों से भी कहा है कि वे अपनी मांग भेजे ताकि राशि दी जा सके। वर्ष 19-20 में वितरित की गई सायकलों की मरम्मत की जानकारी केवल 22 जिलों ने ही दी है। कुछ जिलों ने अपूर्ण जानकारी दी है। सभी से तक्काल जानकारी भेजने को कहा गया है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का लोकप्रिय हिंदी समाचार पोर्टल, आपके शहर
की ताजा खबरें व रोचक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़े…

Join WhatsApp Group Click Here
HOME PAGE Click Here

Ladli Bahna Yojana Certificate Download: लाड़ली बहना योजना का पावती Certificate ऐसे करें डाउनलोड

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button