MP News: जीतू पटवारी बोले – भाजपा राज में दलितों पर हो रहा अमानवीय अत्याचार, अंतिम संस्कार से भी किया जा रहा वंचित

MP News: विजयपुर में रामनिवास रावत के इशारे पर दलित जाटव समाज के लोगों को अपने स्वजन का अंत्येष्टि संस्कार करने से जबरन रोका गया।

MP News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले कि विजयपुर से आ रही खबरें अत्यंत पीड़ादायक और लोकतंत्र की आत्मा को झकझोरने वाली हैं। भाजपा शासित प्रदेश में आज दलित और वंचित वर्ग न केवल अपने बुनियादी अधिकारों से वंचित हैं, बल्कि अब उन्हें मृत्युपरांत भी अपमानित किया जा रहा है। विजयपुर में रामनिवास रावत के इशारे पर दलित जाटव समाज के लोगों को अपने स्वजन का अंत्येष्टि संस्कार करने से जबरन रोका गया। यह कृत्य न केवल भारतीय संविधान का घोर अपमान है बल्कि मानवता के खिलाफ भी एक शर्मनाक अपराध है।

जीतू पटवारी ने तीखे शब्दों से किया भाजपा सरकार और रामनिवास रावत पर हमला

“जिस पार्टी के नेता दिन-रात ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देते हैं, उसी के राज में वंचित वर्ग के लोगों को अंतिम संस्कार तक का हक छीना जा रहा है। यह भाजपा का असली चेहरा है — सत्ता का घमंड, जातीय भेदभाव और लोकतांत्रिक मूल्यों का अपमान।”

उन्होंने कहा कि विजयपुर में जो हुआ वह कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश है, जिसके पीछे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेता रामनिवास रावत का सीधा हाथ है। “विधानसभा उपचुनाव में हार से बौखलाए रामनिवास रावत अपनी कुंठा और नफरत को दलित समाज पर निकाल रहे हैं।”

सवाल उठते हैं

  • प्रशासन रामनिवास रावत जैसे नेताओं के सामने इतना लाचार क्यों है?
  • क्या भाजपा के नेताओं के लिए संविधान और कानून के पालन की कोई बाध्यता नहीं है?
  • क्या दलितों के अधिकार सिर्फ नारों और घोषणाओं तक सीमित रह गए हैं?

जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से किया सीधा सवाल

“मोहन यादव जी, क्या आपके नेतृत्व में प्रदेश में अब इतना पतन हो गया है कि दलित समाज के शवों के साथ भी अन्याय और अपमान का व्यवहार होगा? क्या यह वही रामराज्य है जिसकी आप कल्पना करते हैं?” उन्होंने आगे कहा कि “क्या हिंदू समाज में हरिजन और दलित भाई नहीं हैं? यदि हैं, तो फिर इस उत्पीड़न पर आपकी चुप्पी किसकी सहमति दर्शाती है?”

जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी उठाए सवाल

“मोदी जी, आपके ‘अच्छे दिन’ का यही रूप है? जहां एक मृतक को भी सम्मान से विदाई नहीं मिलती? क्या यही सबका विकास है, सबका विश्वास है?”

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की मांगे

  • तत्काल प्रभाव से दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
  • दलित समाज को सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जाए।
  • प्रशासनिक अधिकारियों की निष्पक्षता की उच्चस्तरीय जांच हो
  • रामनिवास रावत पर संविधान विरोधी गतिविधियों के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।

कांग्रेस ने लिया संकल्प

जीतू पटवारी ने जोर देकर कहा कि “कांग्रेस पार्टी सदैव संविधान, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के मूल्यों के साथ अडिग खड़ी रहेगी। हम दलितों, वंचितों और शोषितों के सम्मान के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे। भाजपा की दमनकारी नीतियों का डटकर विरोध करेंगे और देश के हर नागरिक को उसका संवैधानिक अधिकार दिलाकर रहेंगे।”

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button